बॉलीवुड में इनदिनों सीक्वल बनाने को दौर चल रहा है. एक के बाद एक कई फिल्मों के सीक्वल बन रहे हैं. ऐसे में अब फिल्मकार आदित्य चोपड़ा अपनी फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ का सीक्वल लेकर आ रहे हैं. फिल्म में रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई थी और सीक्वल में भी दोनों नजर आयेंगे.
दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने ऑनस्क्रीन बेहद पसंद किया था. इस फिल्म के बाद दोनों ने फिल्म ‘लेडिज वर्सेज रिकी बहल’ और ‘दिल धड़कने दो’ में भी नजर आये थे. ‘दिल धड़कने दो’ में भी दोनों की जोड़ी ने दर्शकों की जोड़ी ने खूब वाहवाही लूटी थी. ऐसे में आदित्य ने इस फिल्म की सीक्वल बनाने के बारे में सोचा.
‘बैंड बाजा बारात’ के बाद दोनों के अफेयर की खबरें भी आई थी. लेकिन फिलहाल अनुष्का, क्रिकेटर विराट कोहली के साथ हैं और रणवीर और दीपिका पादुकोण के करीब होने की खबरों से सब वाकिफ ही हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘बैंड बाजा बारात’ की सीक्वल में दोनों क्या धमाल मचाते हैं.