02 : 55 PM |
विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही आज दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी. |
12 : 40 PM |
वाम दलों ने भी आज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने ललित गेट मामले और व्यापमं मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की. |
12 : 15 PM |
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि सुषमा जी का बयान विपक्ष के लिए चुनौती के समान है. विपक्ष के पास उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है. उन्होंने कहा कि सोनिया जी के लिए मीडिया के सामने बयान देना आसान काम है लेकिन उनके लिए बिना लिखित पेपर के भाषण देना काफी कठिन है. वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि कल सदन में सुषमा स्वराज के द्वारा दिये गये बयान से हम संतुष्ट नहीं हैं. |
12 : 08 PM |
राज्यसभा की कार्यवाही दोबारा 12 बजे शुरू होने के बाद कांग्रेस सांसदो ने फिर एक बार हंगामा आरंभ कर दिया जिसके बाद कार्यवाही को 2 : 30 बजे तक के लिए स्थगित का दी गयी. |
11 : 34 AM |
विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है. राज्यसभा में आज कांग्रेस सदस्यों के आसन के समक्ष आकर सरकार की ‘‘तानाशाही’’ के विरोध में नारेबाजी करने के कारण हुए हंगामे के चलते बैठक दोपहर बारह बजे तकके लिए स्थगित कर दी गयी. |
11 : 10 AM |
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी आज धरना स्थल पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज ने यह काम चुपचाप किया जिसकी जानकारी मंत्रालय में किसी को नहीं थी. राहुल गांधी ने कहा कि कल सुषमा स्वराज ने सवाल पूछा था कि सोनिया गांधी उनकी जगह होती तो क्या करती? राहुल ने कहा, सोनिया गांधी ऐसा कतई नहीं करतीं जैसा आपने किया है. इस मामले में कितना आर्थिक लाभ हुआ यह उनको देश की जनता को बतलाना चाहिए. |
11 : 05 AM |
सदन में जारी गतिरोध को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ मंत्रियों की बैठक जारी है. इस बैठक में वैंकया नायडू और सुषमा स्वराज भी मौजूद हैं. |
10 : 46 AM |
25 सांसदों के निलंबन को लेकर आज कांग्रेस का धरना चौथे दिन भी संसद परिसर में जारी है. धरना स्थल पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज नाटकबाजी में माहिर हैं. उल्लेखनीय है कि ललित मोदी मामले पर अपने ऊपर लगे आरोप पर सदन में जवाब देते हुए सुषमा ने गुरूवार को कहा था कि मैंने ललित मोदी की पत्नी के कैंसर के इलाज को लेकर मानवीय आधार पर यह किया. उन्होंने कहा कि यदि मेरी जगह सोनिया गांधी होतीं तो वहक्या करतीं ? |
Advertisement
मानसून सत्र : सोनिया को स्मृति ईरानी का करारा जवाब
02 : 55 PM विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही आज दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी. 12 : 40 PM वाम दलों ने भी आज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने ललित गेट मामले और व्यापमं मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की. 12 : 15 PM कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement