ज्यादा दिनों तक डय़ूटी से गायब रहने के कारण 175 कर्मचारियों को थमाया गया डिस्चार्ज नोटिस
जमशेदपुर : टाटा स्टील में दो सौ से अधिक कर्मचारियों पर संकट उत्पन्न हो गया है. करीब 175 लोगों को ज्यादा दिनों तक डय़ूटी से गायब रहने के कारण डिस्चार्ज का नोटिस थमा दिया गया है और पूछा गया है कि स्पष्टीकरण दें कि क्यों नहीं उनको नौकरी से हटा दी जाये. इसी तरह टीएमएच में भी दस लोगों को पंचिंग करने से रोक दिया गया है.
20 से अधिक लोगों को अन्य विभागों में हेल्थ चेक अप के बहाने बैठा दिया गया है. जो लोग खुद इएसएस ले ले रहे हैं, उनको इएसएस दे दिया जा रहा है और जो लोग नहीं ले रहे हैं, उनको सर्विस पुल में ट्रांसफर कर दिया जा रहा है. इसको लेकर यूनियन की ओर से भी अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
सर्विस पूल में भीड़ बढ़ी, सुविधा नदारद
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिस विभाग के कर्मचारी आ रहे हैं, उनको हटाने के बाद उनको सर्विस पुल में डाल दिया जा रहा है. वहां करीब 65 नये कर्मचारी आये हैं. बताया जाता है कि वहां सुविधाओं के नाम पर कोई कदम नहीं उठाया गया है.
नेतृत्व की क्षमता पर उठने लगे सवाल
टाटा वर्कर्स यूनियन की वर्तमान कमेटी के टॉप थ्री के नेतृत्व क्षमता परसवाल उठने लगे हैं. आरोप लग रहे हैं कि या तो प्रबंधन एकतरफा फैसला ले रहा है या फिर यूनियन की मिलीभगत से सारा कुछ हो रहा है. कर्मचारियों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि जब ऐसे फैसले लेने में यूनियन से रजामंदी नहीं ली गयी है तो इसका विरोध क्यों नहीं हो रहा है.