पटना . जदयू के प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह व नीरज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पत्र और डीएनए पर जवाब दें. प्रधानमंत्री जवाब नहीं देंगे तो विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता उन्हें व उनकी पार्टी को राजनीतिक श्मशान तक पहुंचा देगी.
प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जदयू प्रवक्ताओं ने एनडीए नेताओं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और सांसद सीपी ठाकुर के नाम खुला पत्र भी लिया है. संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा तो पीएम ने नहीं एनडीए के पांच नेता उसका जवाब दे रहे हैं. इससे साफ है कि एक बिहार सब पर भारी.