19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल कर रही राजनीति

बाढ़ पीड़ितों के लिए माकपा का धन संग्रह अभियान, लगाया आरोप कोलकाता : राज्य के करीब 12 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं, लेकिन राहत कार्य के मुद्दे पर तृणमूल सरकार का रवैया काफी उदासीन है. पीड़ितों की मदद के लिए राज्य सरकार की ओर पर्याप्त कदम नहीं उठाये जा रहे हैं और न ही किसी […]

बाढ़ पीड़ितों के लिए माकपा का धन संग्रह अभियान, लगाया आरोप
कोलकाता : राज्य के करीब 12 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं, लेकिन राहत कार्य के मुद्दे पर तृणमूल सरकार का रवैया काफी उदासीन है. पीड़ितों की मदद के लिए राज्य सरकार की ओर पर्याप्त कदम नहीं उठाये जा रहे हैं और न ही किसी को मदद करने की कोशिश भी करने दी जा रही है.
राहत कार्य को लेकर तृणमूल सरकार राजनीति कर रही है. यह आरोप राज्य विधानसभा में विरोधी दल के नेता व माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्र ने गुरुवार को लगाया. वह बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए माकपा द्वारा शुरू किये जाने वाले धन संग्रह अभियान में शामिल हुए थे.
गुरुवार को महानगर के तीन इलाकों श्यामबाजार, धर्मतल्ला और गरियाहाट में धन संग्रह अभियान चलाया गया. श्यामबाजार में अभियान का नेतृत्व राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने किया जबकि गरियाहाट में सांसद मोहम्मद सलीम और धर्मतल्ला में अभियान की कमान डॉ सूर्यकांत मिश्र ने संभाली. इस अभियान में रॉबिन देव, अनादि साहू समेत माकपा के कई आला नेता व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. अभियान 12 अगस्त तक चलाया जायेगा.
दुष्कर्म मामले में हस्तक्षेप की मांग
राहत सामग्री संग्रह करने के दौरान कथित तौर पर एक विवाहिता के दुष्कर्म के शिकार होने का आरोप लगाते हुए इस मामले की जांच व दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डॉ सूर्यकांत मिश्र ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से हस्तक्षेप की मांग भी की.
नहीं मिली कोई चिट्ठी
शनिवार को नवान्न में सर्वदलीय बैठक के आह्वान के मसले पर सूर्यकांत मिश्र ने कहा कि गुरुवार शाम तक सर्वदलीय बैठक के संबंध में आधिकारिक रूप से उन्हें कोई चिट्ठी प्राप्त नहीं हुई.संभवत: माकपा को बैठक में शामिल होने के लिए पत्र नहीं भी मिले.
उन्होंने आरोप लगाया कि कथित दुष्कर्म की घटना विगत बुधवार को कैनिंग 2 नंबर ब्लॉक के जीवनतला नूतनहाट कम्युनिटी हॉल में घटी, जहां दो आरोपियों ने कथित घटना को अंजाम दिया.
आरोप के मुताबिक बाढ़ प्रभावित इलाका होने की वजह से पीड़िता ने फोन पर शिकायत करने की कोशिश की लेकिन फायदा नहीं हुआ. ऐसी घटनाओं से राज्य के कानून व व्यवस्था की स्थिति के बारे में पता चलता है.
मिश्र ने मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही पीड़िता की शिकायत नहीं लेने वाले पुलिस अधिकारियों को भी चिंन्‍हित किया जाना जरूरी है. इधर वीरभूम इलाके के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में राहत सामग्री ले जाने वाले दो समाज सेवी संस्थाओं को बाधा दिये जाने के मसले पर सूर्यकांत ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से पीड़ित लोगों को मदद मिलना जरूरी है.ऐसे में राजनीति फायदा ढूंढ़ने की बजाय सभी पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंचाने की बात पर ध्यान देना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें