Advertisement
इंसाफ दिलाने को तैयार ‘लाड़ली’
पटना : पटना के पांच महिला कॉलेजों से लाड़ली कॉप्स की शुरुआत की जा रही है. सबसे पहले आठ अगस्त को अरविंद महिला कॉलेज में लाड़ली कॉप्स का ओरियेंटेशन प्रोग्राम होगा. इसमें फाउंडेशन के सदस्य व पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. कॉलेज की छात्राओं को पूरी योजना की जानकारी दी जायेगी और उन्हें बताया जायेगा कि […]
पटना : पटना के पांच महिला कॉलेजों से लाड़ली कॉप्स की शुरुआत की जा रही है. सबसे पहले आठ अगस्त को अरविंद महिला कॉलेज में लाड़ली कॉप्स का ओरियेंटेशन प्रोग्राम होगा. इसमें फाउंडेशन के सदस्य व पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. कॉलेज की छात्राओं को पूरी योजना की जानकारी दी जायेगी और उन्हें बताया जायेगा कि वह कैसे खुद की सुरक्षा कर सकती हैं.
फाउंडेशन के साथ कार्य करने के लिए सभी पांच कॉलेजों से 100 -100 लाड़ली कॉप्स भी चुनी जायेंगी. बिहार में पहली बार तैयार की गयी महिला कम्युनिटी पुलिस के जरिये छात्रएं सड़क, ऑटो रिक्शा, बस सहित अन्य स्थानों पर होनेवाली छेड़खानी की घटनाओं की शिकायत लाड़ली कॉप्स के माध्यम से पुलिस तक पहुंचा सकेंगी.
एसएसपी विकास वैभव व लाड़ली फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. सुमन लाल ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चार कॉलेजों में ओरियेंटेशन प्रोग्राम के लिए तिथि तय हो गयी है. इसमें अरविंद महिला कॉलेज में आठ अगस्त, पटना वीमेंस कॉलेज में 10 अगस्त, गंगा देवी महिला कॉलेज में 11 अगस्त व मगध महिला कॉलेज में 12 अगस्त को फाउंडेशन के लोग तथा पुलिस पदाधिकारी छात्राओं को पूरी प्रक्रिया की जानकारी देंगे. फिलहाल जेडी वीमेंस कॉलेज की तिथि निर्धारित नहीं हो पायी है.
ऐसे चुनी जायेंगी ‘लाड़ली’
ओरियेंटेशन प्रोग्राम के दौरान इच्छुक छात्राओं में लाड़ली कॉप्स बनने के लिए आवेदन वितरित कराया जायेगा. इसके बाद फाउंडेशन समिति के लोग आवेदकों से साक्षात्कार लेंगे.
चयनित छात्राओं को पांच दिनों की ट्रेनिंग कॉलेज कैंपस में ही दी जायेगी. उत्तीर्ण छात्राओं को बिहार पुलिस की तरफ से आइडी कार्ड एवं सर्टिफिकेट दिये जायेंगे.
ऐसे काम करेंगी लड़कियां
लाडली कॉप्स की छात्रएं कॉलेज कैंपस की गतिविधियों पर नजर रखेंगी. पीड़ित छात्राओं की लिखित शिकायत प्राप्त करेंगी और आवेदन को फाउंडेशन की वेबसाइट पर अपलोड करेंगी. इस पर फाउंडेशन की चयनित काउंसेलर पीड़ित छात्र से संपर्क करेगी. सबसे पहले घटना की सत्यता की जांच की जायेगी. अगर मामला सही निकला, तो मामले को महिला थाने में भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement