23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन सख्त

प्रशासनिक पहल : सीसीटीवी से होगी शहर के छह प्रमुख चौराहों की निगहबानी गिरिडीह : शहर को अतिक्रमण मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए प्रशासनिक पहल शुरू हो गयी है. डीसी उमाशंकर सिंह ने गुरुवार को स्थित चैंबर में अधिकारियों के साथ बैठक की. कहा कि नगर पर्षद क्षेत्र में विकास के साथ सफाई, सड़क […]

प्रशासनिक पहल : सीसीटीवी से होगी शहर के छह प्रमुख चौराहों की निगहबानी
गिरिडीह : शहर को अतिक्रमण मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए प्रशासनिक पहल शुरू हो गयी है. डीसी उमाशंकर सिंह ने गुरुवार को स्थित चैंबर में अधिकारियों के साथ बैठक की. कहा कि नगर पर्षद क्षेत्र में विकास के साथ सफाई, सड़क जाम से मुक्ति तथा ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने की पहल की जायेगी.
उन्होंने चैंबर ऑफ कॉमर्स, रॉटरी क्लब व आइएमए के सदस्यों से शहर को जाम सें मुक्त कराने तथा शहर को साफ व स्वच्छ बनाने के लिए राय भी ली.
कहा कि टावर चौक से कालीबाड़ी, सदर अस्पताल तथा रॉटरी क्लब जाने के रास्ते में ठेला खोमचा की दुकान लगाने वालों को हटाया जायेगा. डीसी ने एसडीओ को निर्देश दिया कि सड़कों पर खोमचा दुकान लगाने वालों को दुकान हटाने के लिए नोटिस दें. नोटिस के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो सख्त कार्रवाई करें. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि शहर के मेन रोड पर ठेला दुकान लगाने वालों से जुर्माना वसूलें.
नो पार्किग का बोर्ड लगेगा : डीसी ने कहा कि शहर की कुछ जगहों को नो पार्किग जोन के रूप में चिह्न्ति किया जायेगा और वहां नो पार्किग का बोर्ड भी लगाया जायेगा. इसके बाद भी लोग अगर वाहन खड़ा करते हैं तो उनसे जुर्माना किया जायेगा. डीसी ने कहा कि वन वे मार्गो में गलत दिशा से वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए पुलिस बल के जवान तैनात किये जायेंगे. डीसी श्री सिंह ने डीटीओ को निर्देश दिया कि एयर हॉर्न का इस्तेमाल करने वाले वाहन मालिकों पर कार्रवाई करें.
एसडीओ सदर, डीटीओ व नप के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि स्थल निरीक्षण कर शहर को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए कार्य योजना बनाये तथा 10 दिनों में इसका बेहतर परिणाम सामने आना चाहिए.
कार्यपालक पदाधिकारी को बड़े वाहनों के आवागमन के लिए मार्ग निर्धारित करने और शहर का नजरी नक्शा तैयार करने को कहा. डीसी ने शहर की सफाई के संबंध में भी चर्चा की और सड़कों से कचड़ा उठाव नियमित रूप से कराने का निर्देश दिया.
कचड़ा उठाव की निगरानी के लिए सूचना प्रौद्योगिकी की मदद ली जायेगी. कहा कि शहर के 6 प्रमुख चौराहों पर 13.47 लाख की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इससे शहर में निगरानी रखने तथा विधि व्यवस्था सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी.
बायो मेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल को लेकर जमीन चिह्न्ति : कहा कि बायो मेडिकल वेस्ट के वैज्ञानिक ढंग से डिस्पोजल करने के लिए सलैया में भूमि चिह्न्ति की गयी है. बैठक में शहर की सड़कों की मरम्मत तथा निर्माण के संबंध में भी चर्चा की गयी.
ये थे मौजूद : बैठक में पुलिस अधीक्षक कुलदीप द्विवेदी, एसडीओ नमिता कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी श्रवण कुमार, डीपीओ डीके गौतम, प्रदीप जैन समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें