12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्ची की मौत पर किया हंगामा

नगर थाना क्षेत्र के शिवानी हेल्थ केयर में घटी घटना बेगूसराय (नगर) : नगर थाना क्षेत्र के विष्णु चौक स्थित शिवानी हेल्थ केयर सेंटर में बुधवार की देर रात एक बच्ची की मौत हो जाने के बाद लोग आक्रोशित होकर क्लिनिक पर हंगामा करने लगे, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही […]

नगर थाना क्षेत्र के शिवानी हेल्थ केयर में घटी घटना
बेगूसराय (नगर) : नगर थाना क्षेत्र के विष्णु चौक स्थित शिवानी हेल्थ केयर सेंटर में बुधवार की देर रात एक बच्ची की मौत हो जाने के बाद लोग आक्रोशित होकर क्लिनिक पर हंगामा करने लगे, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत करा दिया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंझौल थाना क्षेत्र के सिउरी निवासी रू चो साह की पुत्री चांदनी कुमारी की तबीयत खराब होने पर उसे उक्त क्लिनिक में भरती कराया गया. बच्ची के परिजनों का कहना है कि इलाज के दौरान जब बच्ची की तबयीत अधिक खराब हो गयी तो क्लिनिक के कर्मियों ने उक्त बच्ची को अस्पताल के बाहर रख कर गेट बंद कर दिया. इससे परिजन समेत अन्य लोग आक्रोशित हो उठे.
परिजनों ने क्लिनिक कर्मियों के इस अमानवीय व्यवहार पर रोष प्रकट किया. हालांकि, क्लिनिक प्रबंधन का कहना था कि जब बच्ची की तबीयत अधिक खराब हुई और उसे ब्लड एवं पानी चढ़ाने की बात सामने आयी तो परिजन वहां से चले गये.
क्लिनिक में हो-हंगामे की सूचना जब पुलिस को मिली तो सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी वहां पहुंच कर आक्रोशित लोगों को शांत कराये. समाचार प्रेषण तक इस मामले में मृतक के परिजनों के द्वारा किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी. हो-हंगामे को लेकर देर रात तक लोगों की भीड़ क्लिनिक में लगी रही.
गढ़पुरा : प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय, मौजीधान सिंह में एमडीएम में कीड़ा पाये जाने से आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने अभिभावकों के साथ विद्यालय में हंगामा किया. छात्र रवींद्र कुमार, लक्ष्मण कुमार, दिलखुश कुमार, नितेश कुमार, सचिन कुमार, सौरव कुमार, मोना कमारी आदि ने बताया कि तीन-चार दिनों से मध्याह्न् भोजन में कीड़ा मिल रहा था.
इसकी शिकायत विद्यालय प्रधान से की गयी, लेकिन शिक्षकों के द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था.उल्टे छात्रों को ही डांट-फटकार कर भगा दिया जाता है. अंत में मजबूर होकर अपने-अपने अभिभावकों से भी इसकी शिकायत की. इस पर अभिभावक विद्यालय में पहुंच कर हंगामा किये, जबकि सरपंच देवानंद यादव, उपसरपंच सुजीत यादव, ग्रामीण टुनटुन पासवान, सौदागर शर्मा का कहना था कि शिक्षा समिति की अनदेखी के कारण इस तरह की घटना हो रही है. इस संबंध में एमडीएम प्रभारी मो परवेज ने कहा कि विद्यालय प्रधान को फटकार लगाते हुए व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें