बेगूसराय (नगर) : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे जिले में अपराधियों की धर-पकड़ के लिए जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा व्यापक पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
इसमें पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने छापेमारी कर हथियार के साथ चार अपराधियों को धर दबोचा. जानकारी देते हुए आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बलिया थाना अंतर्गत गोखलेनगर विशनपुर दियारे में कुछ अपराधी अपराध करने की नीयत से घूम रहे हैं.
त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम बलिया थानाध्यक्ष मो इसलाम के नेतृत्व में गठित की गयी. इसमें साहेबपुरकमाल के थानाध्यक्ष रंजीत रंजन, पुलिस अवर निरीक्षक रतेश कुमार रतन, मुमताज अली, सहायक अवर निरीक्षक रामानंद सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया. टीम के द्वारा छापेमारी कर अपराधकर्मी बलिया थाने के गोखलेनगर विशनपुर निवासी पंचानंद मिश्र, कारी कुंवर, उदय मिश्र, बमबम मिश्र, छोटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार अपराधियों के पास से चार देसी पिस्तौल,नौ राउंड गोलियां बरामद की गयी. एसपी ने बताया कि अपराधी पंचानंद मिश्र पूर्व में एक हत्या के मामले में 14 वर्षो की सजा काट चुका है. बमबम मिश्र भी कई बार जेल जा चुका है. उन्होंने कहा कि इस सराहनीय कार्य के लिए टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा.