मेलबर्न : भारतीय खनन कंपनी अडाणी को आज एक और झटका लगा. आस्ट्रेलिया के एक बैंक ने संघीय अदालत द्वारा क्वींसलैंड में समूह की विवादास्पद 16 अरब डालर की कोयला खनन परियोजना की पर्यावरण मंजूरी रद्द करने के एक दिन बाद, इसके वित्तीय सलाहकार की भूमिका निभाने से इनकार कर दिया. देश के सबसे बडे बैंक, कॉमनवेल्थ बैंक आफ आस्ट्रेलिया (सीबीए) ने कहा कि इसकी परामर्श की भूमिका खत्म हो गई है.
एक अखबार द एज ने बैंक के प्रवक्ता के हवाले से कहा ‘अडाणी के विभिन्न किस्म की मंजूरी हासिल करने के लिए इस परियोजना पर नये सिरे से ध्यान देने के मद्देनजर वित्तीय परामर्श की जिम्मेदारी खत्म हो गई है.’ बैंक ने परामर्श संबंधी समझौते से बाहर निकलने के संबंध में और कोई ब्योरा नहीं दिया लेकिन सूत्रों का कहना है कि कारमाइकेल खनन परियोजना से जुडे पर्यावरण विवाद और कोयले की गिरती कीमत के बीच इसका वित्तीय जोखिम चिंता का विषय है.
सीबीए का यह फैसला अदालत द्वारा कारमाइकेल परियोजना को दी गई पर्यावरण मंजूरी रद्द करने के ठीक बाद आया है. अदालत ने यक्का स्किंक (छोटी छिपकली) और सजावटी सर्प प्रजातियों के विलुप्त होने के खतरे से जुडे विवाद के मद्देनजर इस परियोजना के कार्यान्वयन को रोक दिया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.