14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेश भागने की तैयारी में ”राधे मां”, लुकआउट सर्कुलर जारी करेगी दिल्‍ली पुलिस

नयी दिल्‍ली : क्‍या खुद को देवी का अवतार बताने वाली राधे मां विदेश फरार होने की तैयारी में हैं? यह सवाल उनपर दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाये जाने के बाद उठ रहे हैं. राधे मां जो अपने भक्‍तों पर कृपा बरसाती हैं. उनके साथ भक्ति गानों पर नाचती हैं. दूसरों पर कृपा बरसाने वाली […]

नयी दिल्‍ली : क्‍या खुद को देवी का अवतार बताने वाली राधे मां विदेश फरार होने की तैयारी में हैं? यह सवाल उनपर दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाये जाने के बाद उठ रहे हैं. राधे मां जो अपने भक्‍तों पर कृपा बरसाती हैं. उनके साथ भक्ति गानों पर नाचती हैं. दूसरों पर कृपा बरसाने वाली राधे मां खुद अभी परेशानियों में घिर गयी हैं.

खबर है किराधे मां के विदेश भागने की तैयारी वाली खबर मिलने के बाद दिल्‍ली पुलिस ने उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने की तैयारी कर रही है. इधर राधे मां के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. राधे मां पर एक महिला ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. महिला ने आरोप लगाया है कि राधे मां के कहने पर उसके पति और ससुरालवालों ने उसके साथ दहेज की मांग करते हुए प्रताडित किया है.

आध्यात्मिक गुरु और उस महिला के सास-ससुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के एक दिन बाद पुलिस ने आज कहा कि वह आरोपी के खिलाफ साक्ष्य एकत्र कर रही है. महिला ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग को लेकर उसने मानसिक और शारीरिक उत्पीडन झेला है.

कांदीवली थाने के वरिष्ठ इंस्पेक्टर मुकुंद पवार ने कहा, 32 वर्षीय एक विवाहित महिला ने अपने सास-ससुर के साथ-साथ राधे मां के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने दावा किया कि उन्हें दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताडित किया जा रहा है. महिला ने कहा कि उसके सास-ससुर और परिवार के सदस्य राधे मां के अनुयायी हैं. उन्होंने उन्हें दहेज मांगने और मांग पूरी नहीं होने पर उसे प्रताडित करने को उकसाया. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने राधे मां और पीडिता के पति समेत सात आरोपियों को नामजद किया है.

कौन हैं राधे मां ?
खुद को देवी मां का अवतार मानने वाली राधे मां वास्‍तव में पंजाब की गुरुदासपुर की रहने वाली हैं. उनका वास्‍तविक नाम सुखविंदर कौर है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार राधे मां की शादी एक मिठाई वाले के साथ हुई है. एक समय उसके घर में आर्थिक परेशानी बढ़ जाने के बाद राधे मां को दूसरों के कपड़े सिलने हुए थे. दो बेटों की मां सुखविंदर कौर 21 साल पहले रामाधीन परमहंस की शरण में गयीं और उनसे दीक्षा लीं. रामाधीन परमहंस ने ही सुखविंदर कौर को राधे मां का नाम दिया. उसके बाद दिनों-दिन राधे मां का चमत्‍कारी शक्तियों का प्रचार-प्रसार होने लगा.
* संतों ने भी किया राधे मां का विरोध
द्वारकापीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती ने मांग की है कि व्यापारी से संत बने सच्चिदानंद गिरि और साध्वी त्रिकाल भवंत एवं राधे मां को नासिक के कुंभ मेले में शाही स्नान में भाग लेने से रोक दिया जाना चाहिए.
शंकराचार्य का बयान ऐसे समय में आया है जब महज कुछ दिन पहले अखिल भारतीय अखाडा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि ने शराब के धंधे एवं आपराधिक गतिविधियों में सच्चिदानंद की कथित संलिप्तता पर उठे विवाद को लेकर उन्हें पवित्र मेले में आने से रोक दिया था. सच्चिदानंद को पिछले ही सप्ताह महामंडलेश्वर का पद प्रदान किया गया था.
शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती ने कहा, परी अखाडा की साध्वी त्रिकाल भवंत, मुम्बई की राधे मां और सच्चिदानंद गिरि को शाही स्नान में बतौर संत भाग लेने का कोई अधिकार नहीं है. उन्हें आम नागरिक के रुप में स्नान करना चाहिए. महंत ज्ञानदास ने दावा किया, साधुओं एवं महंतों के पवित्र क्षेत्र में ढकोसलेबाजों का प्रवेश बढता जा रहा है. त्रिकाल भवंत, राधे मां और सच्चिदानंद, जो शराब कारोबारी हैं, को शाही स्नान में भाग नहीं लेने देना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें