मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रुति हासन ने अपना एक प्रोडक्शन हाउस शुरु किया है जो लघु डिजिटल एवं म्यूजिकल और मल्टीमीडिया विषय-वस्तु पर काम करेगा. जानेमाने अभिनेता कमल हासन की बडी बेटी श्रुति ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों से ‘इसिड्रो’ नाम का प्रोडक्शन हाउस शुरु करने की खबर साझा की.
श्रुति ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘कहते हुए गर्व हो रहा है कि मेरा सपना सच हो रहा है.’’श्रुति ने हिंदी, तमिल एवं तेलुगु सिनेमा में अभिनय के अलावा गायन भी किया है. उनकी आने वाली फिल्में ‘वेलकम बैक’, ‘रॉकी हैंडसम’ और ‘यारा’ हैं.