तारपेट शीट की चोरी का अंदेशा
कांके : बिरसा कृषि विवि के वानिकी संकाय के भैरवी छात्रवास में मरम्मत के लिए 24 अगस्त 2014 को कार्य एवं सयंत्र विभाग से निविदा निकाली गयी. निविदा की प्राक्कलित राशि आठ लाख 53 हजार रुपये थी, लेकिन कार्य पूरा किये बिना लगभग 7.5 लाख रुपए की निकासी ठेकेदार द्वारा कर ली गयी है.
इस कार्य के तहत मुख्यत: छात्रवास के छत की मरम्मत कर तारपेट शीट लगायी जानी थी, लेकिन यह शीट हवा में उड़ कर आसपास की झाड़ियों में बिखर गयी है. हाल में लगातार बारिश से छात्रवास की छत से पानी टपकने लगा. इसकी शिकायत छात्रों ने वार्डन, डीन व कुलपति से की है. लेकिन मरम्मत नहीं करायी जा रहा है.
उपनिदेशक कार्य एवं सयंत्र रासबिहारी प्रसाद सिंह का कहना है कि भैरवी छात्रवास में संवेदक द्वारा तारपेट शीट लगायी गयी थी, जिसकी चोरी हो गयी. चोर शीट को काट कर ले गये हैं. सहायक अभियंता अनिल कुमार का कहना है कि संवेदक द्वारा कार्य पूरा नहीं कराया गया है.
गुणवतायुक्त मेटेरियल का प्रयोग नहीं होने से छत से पानी टपकता होगा. वार्डन बसंत उरांव ने बताया कि काम सही से नहीं हुआ है. तारपेट शीट की चोरी नहीं हुई है, बल्कि हवा से शीट उड़कर आसपास की झाड़ियों में बिखर गयी है.