25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परेशानी में पड़ सकते हैं क्रिकेट के भगवान !

नयी दिल्‍ली : क्रिकेट को साफ-सुथरा बनाये रखने के लिए बीसीसीआई ने तेजी से कदम उठाने शुरू कर दिये हैं. इस बार बीसीसीआई ने जो कदम उठाये हैं उससे भारत के पूर्व दिग्‍गज क्रिकेटरों सचिन तेंदुलकर,राहुल द्रविड,सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्‍मण को परेशानी हो सकती है. बताया जा रहा है कि बीसीसीआई ने क्रिकेट में […]

नयी दिल्‍ली : क्रिकेट को साफ-सुथरा बनाये रखने के लिए बीसीसीआई ने तेजी से कदम उठाने शुरू कर दिये हैं. इस बार बीसीसीआई ने जो कदम उठाये हैं उससे भारत के पूर्व दिग्‍गज क्रिकेटरों सचिन तेंदुलकर,राहुल द्रविड,सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्‍मण को परेशानी हो सकती है. बताया जा रहा है कि बीसीसीआई ने क्रिकेट में हितों के टकराव के मामले को खत्‍म करने के लिए जो कदम उठाये हैं उससे इन खिलाडियों को बड़ी परेशानी हो सकती है.

बीसीसीआई ने सभी राज्‍य क्रिकेट एसोसिएशन को प्रत्र लिखा है और सभी क्रिकेटरों और अधिकारियों को हितों के टकराव वाले शपथपत्र में हस्‍ताक्षर कराने को कहा गया है. शपथ पत्र में स्‍पष्‍ट है कि बीसीसीआई और एसोसिएशन के साथ जुड़े प्रत्‍येक व्‍यक्तियों को कोई भी व्‍यावसायिक हित नहीं रखने होंगे. वैसे में इन चारों खिलाडियों के लिए बड़ी परेशानी हो सकती है क्‍योंकि सचिन,गांगुली और लक्ष्‍मण को हाल ही में बीसीसीआई के क्रिकेट सलाहकार समिति में रखा गया है. वहीं राहुल द्रविड को इंडिया ‘ए’ टीम का कोच बनाया गया है.

ये सभी खिलाड़ी आईपीएल से भी जुड़े हुए हैं. सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस टीम के मेंटर हैं, राहुल द्रविड आईपीएल में राजस्‍थान रॉयल टीम के मेंटर हैं. वीवीएस लक्ष्‍मण आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर हैं. इसके अलावा सौरव गांगुली बीसीसीआई के ब्रॉडकॉस्‍टर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें