19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोपिंग के दावे ”जंग का ऐलान”

लंदन : ब्रिटेन के महान धावक और अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स संघ (आईएएएफ) के अध्यक्ष पद के दावेदार सेबेस्टियन को ने आज कहा कि एथलेटिक्स में डोपिंग के नये दावे इस खेल में ‘जंग का ऐलान’ है. संडे टाइम्स और जर्मन प्रसारक एआरडी ने सैकडों कथित संदिग्ध रक्त परीक्षणों के सबूत प्रकाशित किये है. इसके बाद को […]

लंदन : ब्रिटेन के महान धावक और अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स संघ (आईएएएफ) के अध्यक्ष पद के दावेदार सेबेस्टियन को ने आज कहा कि एथलेटिक्स में डोपिंग के नये दावे इस खेल में ‘जंग का ऐलान’ है. संडे टाइम्स और जर्मन प्रसारक एआरडी ने सैकडों कथित संदिग्ध रक्त परीक्षणों के सबूत प्रकाशित किये है. इसके बाद को ने बयान जारी करके कहा, स्थिति को संभालने का काम यहां से शुरु होना चाहिए. यह मेरे खेल में जंग का ऐलान है. ओलंपिक में दो बार 1500 मीटर के स्वर्ण पदक विजेता को और उक्रेन के महान पोल वाल्टर सर्गेई बुबका आईएएफ अध्यक्ष पद की दौड में शामिल हैं. वे लेमाइन डियाक का स्थान लेंगे. चुनाव 19 अगस्त को होंगे.

डोपिंग के दावे आईएएएफ की आंकडों के लीक हो जाने के कारण प्रकाश में आये. कथित तौर पर इसमें 2001 से 2012 के बीच 12 हजार रक्त परीक्षणों की जानकारी है जिसमें डोपिंग के असाधारण स्तर का खुलासा हुआ है. इनमें से 800 एथलीटों का रक्त परीक्षण संदिग्ध पाया गया है. आईएएएफ ने मंगलवार को इन आरोपों को खारिज कर दिया था. उसने इन्हें सनसनीखेज और भ्रामक करार दिया और कहा कि परीक्षणों के परिणाम डोपिंग के ठोस सबूत नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें