नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार और भाजपा नीत केंद्र की सरकार के बीच खींचतान के संदर्भ में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि चुनाव के बाद उनका संघर्ष बढ गया है. चुनाव में उनकी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला था. केजरीवाल ने कहा ‘हमें लगा था कि चुनाव तक ही संघर्ष होगा, लेकिन हमने महसूस किया है कि हमारा संघर्ष वास्तव में अब शुरू हुआ है. हमें लगा था कि वे चुनाव के दौरान बदला लेंगे लेकिन हमें नहीं पता था कि वे हमारी जीत के बाद ज्यादा बदला लेंगे.’
पूर्व सांसद भीखू राम जैन की 100 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि व्यक्त करने के लिए आयोजित एक समारोह में उन्होंने कहा ‘हम लोग सच्चाई और ईमानदारी के मार्ग पर चल रहे हैं और हमें विश्वास है कि हम जीतेंगे. पांच वर्ष में हम सभी की बेहतरी के वास्ते दिल्ली को पूरी तरह बदलने के लिए सामूहिक प्रयास करेंगे.’ जैन को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आप जैन के सिद्धांतों के अनुरुप चल रही है और उनके पदचिन्हों पर चलना ही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
केजरीवाल ने कहा ‘उन्होंने 1942 में महात्मा गांधी के आह्वान पर भारत छोडो आंदोलन में हिस्सा लिया. वह एक स्वतंत्रता सेनानी थे और यहां उपस्थित लोगों के लिए उनके पदचिन्हों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.’