19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंबाला रेलवे स्टेशन में बम की अफवाह

अंबाला : एक फोन कॉल के जरिए अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन में कथित रूप से बम लगायेजाने के संबंध में सूचना मिलने के कारण यहां सुरक्षा एजेंसियों सतर्क हो गयीं. हालांकि यह सूचना बाद में गलत साबित हुई.एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बम निरोधक दस्ते के साथ राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी), रेलवे सुरक्षा बल […]

अंबाला : एक फोन कॉल के जरिए अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन में कथित रूप से बम लगायेजाने के संबंध में सूचना मिलने के कारण यहां सुरक्षा एजेंसियों सतर्क हो गयीं. हालांकि यह सूचना बाद में गलत साबित हुई.एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बम निरोधक दस्ते के साथ राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी), रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जिला पुलिस ने स्टेशन परिसरों की अच्छी तरह तलाशी ली लेकिन कोई भी संदेहास्पद सामग्री नहीं मिली.

पुलिस ने बताया कि यमुनानगर के एक निवासी रिंकू ने पुलिस को सूचित किया था कि उत्तर प्रदेश के दो लोगों ने उसे एक थैला दिया था और थैले को अपने घर में सुरक्षित रखने के एवज में उसे बड़ी रकम देने का प्रस्ताव दिया था.उसने पुलिस को बताया कि उन्होंने दो दिन पहले उससे थैला ले लिया था. उसने दोनों लोगों को आपस में धीरे- धीरे बात करते हुए सुना था. उसने संदेह जताया कि थैले में कुछ विस्फोटक थे जिन्हें अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर लगाया जाना था.

यह सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी स्टेशन पहुंचे. अंबाला के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) भी वहां पहुंचे.उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया और रेलवे स्टेशन की अच्छी तरह तलाशी ली गयी.

डीसीपी सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन के अलावा बस अड्डे , आईओसी के पेट्रोलियम डिपो और अन्य संवेदनशील स्थानों पर भी तलाशी ली गई.उन्होंने बताया कि इस दौरान किसी प्रकार की संदेहास्पद सामग्री नहीं मिली और सूचना अफवाह साबित हुई.डीसीपी ने बताया कि रिंकू को पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें