23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री ने घायलों के लिए की प्रार्थना, संसद में बयान देंगे रेल मंत्री

नयी दिल्ली : मध्य प्रदेश के हरदा के पास उफान भर रही माचक नदी पर बने पुल को पार करते हुए दो एक्सप्रेस ट्रेनें बीती रात पटरी से उतर गयीं जिसमें 22 लोगों के मारे जाने की खबर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना में मारे गये लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की और […]

नयी दिल्ली : मध्य प्रदेश के हरदा के पास उफान भर रही माचक नदी पर बने पुल को पार करते हुए दो एक्सप्रेस ट्रेनें बीती रात पटरी से उतर गयीं जिसमें 22 लोगों के मारे जाने की खबर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना में मारे गये लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के लिए प्रार्थना की.

हादसे की खबर पाकर प्रधानमंत्री ने दोट्वीटकिये जिसमें उन्होंने कहा कि मध्‍यप्रदेश में दो ट्रेनों के हादसे की जानकारी मिली है. अधिकारी घटनास्थल पर हरसंभव मदद पहुंचाने का काम कर रहे हैं. राहत बचाव कार्य पर करीब से नजर रखा जा रहा है.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा कि मैं हादसे में मारे गये लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं. मुझे इस हादसे से गहरा आघात लगा है.

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने हादसे की जांच के आदेश दे दिये हैं. उन्होंने कहा कि ट्रेक में पानी भरने से यह हादसा हुआ है. सुरेश प्रभु ने ट्वीट करके कहा कि मैं इस हादसे के बारे में संसद में विस्तृत बयान दूंगा.

अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे के बाद 4 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है साथ ही इससे 35 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें