9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 सीटों पर होगा चुनाव

टेल्को वर्कर्स यूनियन चुनाव : जिला प्रशासन ने जारी की निर्वाचन क्षेत्र की सूची जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन चुनाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से बनायी गयी निर्वाचन क्षेत्र निर्धारण कमेटी ने क्षेत्रों की सूची जारी कर दी है. सूची के अनुसार 3192 वोटर 100 कमेटी मेंबरों का चुनाव करेंगे. चुनाव के लिए […]

टेल्को वर्कर्स यूनियन चुनाव : जिला प्रशासन ने जारी की निर्वाचन क्षेत्र की सूची
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन चुनाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से बनायी गयी निर्वाचन क्षेत्र निर्धारण कमेटी ने क्षेत्रों की सूची जारी कर दी है. सूची के अनुसार 3192 वोटर 100 कमेटी मेंबरों का चुनाव करेंगे. चुनाव के लिए 45 निर्वाचन क्षेत्र बनाया गया है. क्षेत्र का निर्धारण पुराने आधार किया गया है.
जहां मतदाता की संख्या औसत से अधिक है, उसे बगल के क्षेत्र से जोड़ दिया गया है. क्वालिटी विभाग के कर्मचारी जिस विभाग में अपनी सेवा दे रहे हैं, उसे उसी विभाग से जोड़ दिया गया है. सिक्यूरिटी विभाग के कर्मचारी एक जगह रिपोर्ट करते हैं, इसलिए उनका अलग विभाग बनाया गया है. जिस क्षेत्र में अधिक वोटर हैं, वहां कमेटी मेंबर के निर्धारित सीट के मुताबिक वोटर अपना वोट देंगे. आदिवासी, हरिजन व महिला के लिए 6-6 सीट रिजर्व रखा गया है.
औसतन 32 कर्मचारी पर एक सीट
वोटरों की संख्या के आधार पर विभाग में सीट निर्धारित किया गया है. 100 कमेटी मेंबरों को 45 क्षेत्र में बांटा गया है. किसी विभाग में एक सीट है, तो किसी में 6 सीट. औसतन 32 कर्मचारी वोटर पर 1 सीट तय किया गया है. फ्रेम फैक्टरी में 194 वोटर पर 6 सीट तय हुआ है. वहीं कैब एंड काउल में 29 वोटरों पर एक कमेटी मेंबर दिया गया है. 6 सीट वाले एक क्षेत्र, 5 सीट वाले तीन क्षेत्र, 4 सीट वाले दो क्षेत्र, 3 सीट वाले 10 क्षेत्र, 2 सीट वाले 12 क्षेत्र, 1 सीट वाले 17 क्षेत्र हैं.
डिवीजन तोड़ा नहीं गया : एडीसी.निर्वाचन क्षेत्र की सूची प्रकाशन के पश्चात एडीसी सुनील कुमार ने कहा कि डिवीजन नहीं तोड़ा गया है. कार्य की प्रकृति व विभाग के समरूपता के आधार पर क्षेत्र बांटा गया है. यूनियन के निबंधित संविधान में निहित प्रावधान के अनुरूप अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व महिला के लिए सीट रिजर्व रखा गया.
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन चुनाव के लिए 3192 सदस्यों को आधार बनाकर निर्वाचन क्षेत्र बनाया गया है. प्लांट का निरीक्षण और कंपनी प्रबंधन से मिली सूची (डिवीजन-डिपार्टमेंट में कार्यरत) के आधार पर इसे तय किया गया है. सूची में टेल्को यूनियन से बरखास्त 5 सदस्यों को शामिल नहीं किया गया है. मतदाता सूची तैयार करने वाली टीम इस पर निर्णय लेगी. पूर्व में चुनाव पर्यवेक्षण टीम ने 5 नाम जोड़ते हुए 3197 सदस्यों को मतदाता सूची में शामिल किया था.
अस्पताल की दोनों सीटें महिला के लिए आरक्षित. टाटा मोटर्स अस्पताल (मेडिकल सर्विसेज) से 2 सीट रखा गया है, लेकिन दोनों सीट महिला के लिए रिजर्व है. मेडिकल सर्विसेज से कुल 58 वोटर हैं, जिसमें दो नर्स चुनी जायेंगी. पहले यहां महिला कोटे से एक नर्स व एक कमेटी मेंबर राजन उपाध्याय प्रतिनिधित्व कर रहे थे.
चंद्रभान के लिए टुकर देंगे कुरबानी ! : यूनियन के निर्वत्तमान महामंत्री चंद्रभान सिंह और उनके खास टुकर सिंह के प्रतिनिधित्व क्षेत्र में सीटें घटा दी गयी है. एक्सपोर्ट एंड स्पेयर पार्ट्स में 31 वोटर कर्मचारी पर एक सीट रखा गया है. अब यहां से चंद्रभान सिंह और टुकर सिंह को छोड़कर अन्य कर्मचारी खड़ा होंगे, तो अलग बात है. फिलहाल टुकर सिंह के समक्ष धर्म संकट है.
सिक्युरिटी विभाग में सीट घटी : टाटा मोटर्स के सिक्युरिटी विभाग में पहले 3 सीटें थी. इस बार वहां 2 सीट है.
जसपाल सिंह भी फंसे : एलपी फिटमेंट लाइन से जुझारू कमेटी मेंबर जसपाल सिंह की भी सीट फंस रही है. वहां 56 वोटर हैं, तो बाहर से कुछ वोटर जोड़कर 2 सीट करवाने का प्रयास होगा. वर्तमान में दूसरे क्षेत्र के वोटरों के साथ जोड़कर वहां सीट बढ़ा दिया गया है.
50} से अधिक नये चेहरे को मिलेगा मौका: इस बार काफी संख्या में नये चेहरे को कमेटी मेंबर व पदाधिकारी बनने का मौका मिलेगा. वर्तमान सं. के आधार पर 10 पदाधिकारी व 54 कमेटी मेंबर कार्यरत हैं. आगामी चुनाव में 100 कमेटी मेंबर चुने जाएंगे, जिसमें से 22 अफसर होंगे.
अगर वर्तमान कमेटी मेंबर व पदाधिकारी कोजीतने का मौका मिल जाता है, तो भी 50}से अधिक नये चेहरे को मौका मिलेगा. टेल्को यूनियन से फोर्ज डिवीजन अलग हो गयी. कर्मचारियों की संख्या कम हो गयी, पर प्रशासन ने सीट की संख्या पहले जैसी रखी है. अब कम वोटर पर कमेटी मेंबरों को चुना जायेगा.
निर्वाचन क्षेत्र का सीमांकन लगभग सही : हर्षवर्धन हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र का सीमांकन लगभग सही किया गया है.
उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर सीट को वोटर के आधार पर बांटे जाने को लेकर कुछ आपत्ति है. संबंधित विभाग के कर्मचारी आपत्ति दर्ज करवाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें