एमजीएम में दूसरे दिन भी जूनियर डॉक्टरों ने नहीं किया काम
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में कार्यरत जूनियर डॉक्टरों ने मंगलवार को दूसरे दिन भी काम नहीं किया. केवल सीनियर डॉक्टरों ने मरीजों को देखा और उनका इलाज किया. इससे अस्पताल परिसर में मरीजों की भारी भीड़ जमी रही, इलाज कराने के लिए मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ा और तो और कई मरीजों को बिना इलाज कराये ही लौटना पड़ा.
इस दौरान सबसे ज्यादा भीड़ मेडिसिन, आर्थो व स्कीन विभाग में देखी गयी. बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर सीएम से मुलाकात करेंगे. ज्ञात हो अस्पताल में तैनात जूनियर डॉक्टरों को तीन माह से वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर है. एमजीएम अस्पताल में पहले से ही डॉक्टरों की काफी कमी है. इसके बाद जूनियर डॉक्टरों हड़ताल पर चले जाने के कारण परेशानी और भी बढ़ गयी है.
बुधवार को भी रहेगी हड़ताल
जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के सचिव डॉ पंकज कुमार ने बताया कि जब तक हम लोगों का वेतन नहीं मिलता, हड़ताल जारी रहेगी. आंदोलन को तेज करने की तैयारी के तहत जल्द ही ओपीडी को भी बंद करा दिया जायेगा.