12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागंठबंधन से नहीं, अपनों से डर

गया :आगामी नौ अगस्त को गया के गांधी मैदान में होनेवाली परिवर्तन रैली बिहार में मुजफ्फरपुर के बाद प्रधानमंत्री (पीएम) नरेंद्र मोदी की दूसरी रैली है. इसके बाद सहरसा व भागलपुर में भी पीएम की रैलियां होंगी. अबतक पीएम की जितनी भी रैलियां बिहार में हुई हैं, उनमें सबसे ज्यादा भीड़ गया की रैली में […]

गया :आगामी नौ अगस्त को गया के गांधी मैदान में होनेवाली परिवर्तन रैली बिहार में मुजफ्फरपुर के बाद प्रधानमंत्री (पीएम) नरेंद्र मोदी की दूसरी रैली है. इसके बाद सहरसा व भागलपुर में भी पीएम की रैलियां होंगी. अबतक पीएम की जितनी भी रैलियां बिहार में हुई हैं, उनमें सबसे ज्यादा भीड़ गया की रैली में होगी.

यह रैली भाजपा के लिए मील का पत्थर साबित होगी. उन्हें आशा है कि पीएम को सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ेगी. ये बातें केंद्रीय मंत्री सह परिवर्तन रैली के संयोजक गिरिराज सिंह ने कहीं. वह मंगलवार को सर्किट हाउस में केंद्रीय मंत्री व रैली के सह-संयोजक रामकृपाल यादव के साथ प्रेसवार्ता कर रहे थे.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एनडीए को लालू व नीतीश जी के महागंठबंधन से डर नहीं है, बल्कि अपनों से डर है. लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी जी को जितना जन समर्थन मिला था, उसे बिहार विधानसभा चुनाव में दोबारा कैसे हासिल कर सकते हैं, उसी को लेकर सारी कवायद हो रही है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को उनके राजनैतिक षड्यंत्र का जवाब भाजपा नहीं, बल्कि जनता देगी. एनडीए ने ही नीतीश कुमार को नीतीश जी बनाया और विकास पुरुष का दर्जा भी दिलवाया. लेकिन, उन्हें अब सुशासन बाबू (नीतीश) के राजनैतिक आचरण को लेकर शंका हो रही है. पीएम की रैली को विफल करने के लिए सुशासन बाबू सरकारी तंत्र के जरिये एड़ी-चोटी एक किये हैं. पोस्टरवार शुरू हो गया है. आजादी के बाद शायद नीतीश कुमार ने ही पोस्टवार जैसी लड़ाई शुरू की है. नीतीश कुमार निचले स्तर की राजनीति कर रहे हैं. शहर में लगाये गये पीएम मोदी व भाजपा समर्थित कार्यकर्ताओं के पोस्टरों व बैनरों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है. यह एक अच्छी राजनैतिक परंपरा की शुरुआत नहीं है.
श्री सिंह ने कहा कि कई आतंकी संगठनों की हिटलिस्ट में पीएम हैं. 27 अक्तूबर, 2013 को पटना के गांधी मैदान में हुए सीरियल बम-ब्लास्ट के बाद पीएम की सुरक्षा की चिता बढ़ गयी है. हाल ही में गया जिले के नक्सलग्रस्त इलाके में विस्फोटक पकड़ा जाना भी चिंता का विषय है.
आठ को शहर में होगा रोड शो : रैली के संयोजक ने कहा कि आठ अगस्त को केंद्रीय स्तर के नेताओं की मौजूदगी में गया शहर में रोड शो निकाला जायेगा. इससे पहले सात अगस्त को ग्रामीण क्षेत्रों में रोड शो निकाला जायेगा. हर गांव व मुहल्ले में प्रभातफेरी निकाली जायेगी. उन्होंने कहा कि रैली की तैयारियों से वह संतुष्ट हैं. अपने मकानों पर भाजपा के बैनर व झंडे लगाने की पहल शहरवासी खुद कर रहे हैं. ऐसे लोगों की भी सूची बनायी जा रही है.
रैली में शत्रुघ्न सिन्हा के आने पर संशय : केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भाजपा में परिवार जैसे हैं. किसी कार्यक्रम में अपने परिवार के सदस्य को थोड़े न निमंत्रण दिया जाता है. उन्हें अपने कामकाज से फुरसत मिलेगी, तो रैली में निश्चित ही आयेंगे. वैसे पीएम के साथ मंच पर एनडीए के सभी प्रमुख मौजूद रहेंगे. सवाल के जवाब में श्री सिंह ने कहा कि नवनिर्वाचित विधान पार्षद रीतलाल यादव के भाजपा में शामिल होने से संबंधित कोई गतिविधि नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें