पटना : प्रतिमा एस वर्मा पटना की दूसरी महिला डीएम बन गयी हैं. उन्होंने मंगलवार की शाम एडीएम शिवशंकर मिश्र से गोपनीय शाखा में पद्भार ग्रहण किया. अभय कुमार सिंह ने ट्रांसफर की अधिसूचना के बाद ही एडीएम को पद सौंप दिया था. हालांकि अभय सिंह प्रतिमा वर्मा के पद्भार ग्रहण करते समय मौजूद रहे.
मालूम हो कि प्रतिमा एस वर्मा पटना जिले में 16 साल बाद महिला डीएम बनी हैं. इससे पहले जुलाई 1999 में राज बाला वर्मा पटना की पहली महिला डीएम रही थीं.