गायब छात्र शेरघाटी के यारपुर से मिली
रांची : लोअर बाजार पुलिस ने एक नाबालिग छात्र को शेरघाटी के यारपुर से बरामद किया है. उसकी बरामदगी यारपुर स्थित नाबालिग के अपहरण के आरोपी प्रशांत कुमार के मामा घर से हुई है. वहीं आरोपी प्रशांत वहां भाग निकलने में सफल रहा. उल्लेखनीय है कि अपर बाजार की रहनेवाली छात्र गायब हो गयी थी. […]
रांची : लोअर बाजार पुलिस ने एक नाबालिग छात्र को शेरघाटी के यारपुर से बरामद किया है. उसकी बरामदगी यारपुर स्थित नाबालिग के अपहरण के आरोपी प्रशांत कुमार के मामा घर से हुई है. वहीं आरोपी प्रशांत वहां भाग निकलने में सफल रहा. उल्लेखनीय है कि अपर बाजार की रहनेवाली छात्र गायब हो गयी थी.
इस मामले में छात्र के परिजनों ने प्रशांत पर अपहरण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी के बाद नाबालिग की तलाश में पुलिस की एक टीम को गया भेजा गया था. टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी बरामद नाबालिग को लेकर रांची लौट चुके हैं. पुलिस नाबालिग का बयान न्यायालय में करायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement