मांझा (गोपालगंज) : मांझा थाने के पथरा गांव में साइबर अपराधियों के घर से विदेशी दो सिम मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
घर में तलाशी के दौरान मांझा पुलिस को विदेशी सिम मिला. विदेशी सिम के बरामद होने के बाद साइबर अपराधियों का देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. इस पूरे मामले की जांच एएसपी स्तर के अधिकारी करने में जुटे हैं. वहीं, बरामद सिम को बिहार के आइटी सेल में जांच के लिए भेजा जा रहा है. सिम की जांच से कई अहम खुलासे होने की संभावना है. फिलहाल पुलिस के अधिकारी इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. पुलिस सूत्रों की मानें, तो विदेशी सिम पाकिस्तान और सऊदी अरब का हो सकता है. साइबर अपराधी विदेशी सिम का इस्तेमाल कब से कर रहे हैं, इसकी भी जांच की जा रही है.
छात्र इमामुल हक हत्याकांड के बाद पथरा गांव में साइबर अपराधियों के घर छापेमारी करने पहुंची पुलिस को कई आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं. हथियार, चाकू, एटीएम कार्ड समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बताये जा रहे हैं. घटना की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि साइबर अपराधियों का ऐसा कोई कारोबार नहीं था. साइबर क्राइम कर गांव में आलिशान मकान बना कर उसमें एसी तक लगाया गया था.
क्या कहते हैं एएसपी
साइबर अपराधियों के घर से विदेशी दो सिम मिले हैं. इसे गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए आइटी सेल पटना भेजा जा रहा है. आरोपितों की संपत्ति की जांच करायी जा रही है. पुलिस एक-एक बिंदु पर गहराई से जांच-पड़ताल कर रही है.
अनिल कुमार