11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालिबान के क़तर कार्यालय प्रमुख का इस्तीफ़ा

अफ़ग़ान तालिबान के क़तर स्थित राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख ने इस्तीफ़ा दे दिया है. सैयद मोहम्मद तैयब आग़ा ने कहा है कि समूह को अपने सभी मामलों से देश के भीतर ही निपटना चाहिए. आग़ा के इस क़दम को अफ़ग़ानिस्तान तालिबान के भीतर बढ़ते मतभेद के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है. अपने […]

Undefined
तालिबान के क़तर कार्यालय प्रमुख का इस्तीफ़ा 3

अफ़ग़ान तालिबान के क़तर स्थित राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख ने इस्तीफ़ा दे दिया है.

सैयद मोहम्मद तैयब आग़ा ने कहा है कि समूह को अपने सभी मामलों से देश के भीतर ही निपटना चाहिए.

आग़ा के इस क़दम को अफ़ग़ानिस्तान तालिबान के भीतर बढ़ते मतभेद के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है.

अपने त्यागपत्र में आग़ा ने जिन मसलों को सुलझाने की बात की है, उनमें नए नेता का चुनाव भी शामिल है.

हालांकि उन्होंने इस संबंध में सीधे तौर पर मुल्ला अख़्तर मंसूर का नाम नहीं लिया है.

पाकिस्तान में जांच

Undefined
तालिबान के क़तर कार्यालय प्रमुख का इस्तीफ़ा 4

मुल्ला मंसूर को नए नेता के तौर पर चुने जाने के विरोध की ख़बरें हैं.

मुल्ला मंसूर को मुल्ला उमर की मौत के बाद अफग़ान तालिबान का नया नेता चुना गया है.

मुल्ला उमर की मौत पाकिस्तान के कराची शहर के एक अस्पताल में हुई. हालांकि पाकिस्तान इस ख़बर से अभी इनकार कर रहा है और उसका कहना है कि इस मामले में जांच जारी है.

लेकिन कुछ नेताओं ने बयान दिया है कि उनसे इस मामले में किसी तरह का सलाह मशविरा नहीं किया गया.

ख़बर थी कि बैठक में कुछ लोग मुल्ला उमर के बेटे को नया नेता चुने जाने के पक्ष में थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें