Advertisement
कल सांसदों के निलंबन के सवाल पर हो सकती है स्पीकर से विपक्ष के नेताओं की भेंट
नयी दिल्ली : स्पीकर सुमित्रा महाजन कांग्रेस के 25 सांसदों को सस्पेंड किये जाने के बाद इस मुद्दे पर पुनर्विचार कर सकती हैं. उन्होंने सोमवार को सांसदों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर कांग्रेस के 25 सांसदों को पांच दिन के लिए निलंबित कर दिया था, जिसके बाद विपक्ष पूरी तरह एकजुट हो गया. कल स्पीकर […]
नयी दिल्ली : स्पीकर सुमित्रा महाजन कांग्रेस के 25 सांसदों को सस्पेंड किये जाने के बाद इस मुद्दे पर पुनर्विचार कर सकती हैं. उन्होंने सोमवार को सांसदों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर कांग्रेस के 25 सांसदों को पांच दिन के लिए निलंबित कर दिया था, जिसके बाद विपक्ष पूरी तरह एकजुट हो गया.
कल स्पीकर के फैसले के बाद, जहां इस मुद्दे पर कांग्रेस को आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस व राकांपा का समर्थन मिला, वहीं आज समाजवादी पार्टी भी इस मामले में खुलकर कांग्रेस के साथ आ गयी. वाम दल पहले भी इस फैसले को रद्द करने की अपील कर चुके थे.
सूत्रों का कहना है कि स्पीकर सुमित्रा महाजन बुधवार को 25 कांग्रेसी सांसदों का निलंबन वापस ले सकती हैं. इसके लिए स्पीकर और कांग्रेस के बीच कुछ राजनीतिक दल मध्यस्थता कर रहे हैं. इसमें मुलायम सिंह यादव व तृणमूल कांग्रेस की भूमिका अहम है. बताया जा रहा है कि कल स्पीकर से इस मामले में विपक्ष के नेता मुलाकात करेंगे.
उधर, कांग्रेस ने आज इस मुद्दे पर संसद में जोरदार प्रदर्शन किया. सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने इस प्रदर्शन का नेतृत्व किया. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सांसदों के निलंबन को लोकतंत्र की हत्या बताया. वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि अगर सरकार हमें सदन से बाहर भी निकाल फेंके तो भी हम आरोप लगे मंत्री व मुख्यमंत्रियों के इस्तीफे की मांग से पीछे नहीं हटेंगे.
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ललित मोदी प्रकरण में उलझी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज व राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से इस्तीफा मांग रही है, जबकि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से व्यापमं घोटाले मामले में इस्तीफा मांगा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement