19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआई ने व्यापमं घोटाले में पांच और मामले दर्ज किए

नयी दिल्ली : व्यापमं घोटाले से जुडे मामलों की जांच का जिम्मा जल्द अपने हाथों में लेने की एक कोशिश के तहत सीबीआई ने आज मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा परीक्षा कराने में कथित गडबडियों से जुडे और पांच मामले दर्ज किए. सीबीआई प्रवक्ता ने कहा कि पहला मामला पीएमटी, 2010 में किसी दूसरे […]

नयी दिल्ली : व्यापमं घोटाले से जुडे मामलों की जांच का जिम्मा जल्द अपने हाथों में लेने की एक कोशिश के तहत सीबीआई ने आज मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा परीक्षा कराने में कथित गडबडियों से जुडे और पांच मामले दर्ज किए.

सीबीआई प्रवक्ता ने कहा कि पहला मामला पीएमटी, 2010 में किसी दूसरे की जगह परीक्षा देने से जुडी धोखाधडी के आरोपों को लेकर तीन आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज कराया गया है. उन्होंने कहा कि दूसरा मामला पीएमटी, 2009 में इसी तरह की धोखाधड़ी के आरोपों को लेकर दर्ज किया गया है जबकि तीसरा मामला पीएमटी, 2010 परीक्षा में इसी तरह की धोखाधड़ी करने और फिर जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में दाखिला पाने के लिए दो लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है.

प्रवक्ता के अनुसार चौथा मामला 2012 की पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में किसी दूसरे की जगह परीक्षा देकर धोखाधड़ी करने के आरोपों को लेकर दर्ज किया गया है जबकि पांचवां मामला व्यापमं द्वारा 2009 में करायी गयी पीएमटी परीक्षा के संबंध में एक आरोपी व्यक्ति के खिलाफ इसी तरह से धोखाधड़ी करने के आरोपों को लेकर दर्ज किया गया है.

ये मामले धोखाधड़ी, जालसाजी और अन्य से जुडी आईपीसी की धाराओं के तहत दर्ज किए गए हैं. घोटाले के सिलसिले में राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा और कई शीर्ष नौकरशाह इस समय जेल में बंद हैं. इस संबंध में मध्य प्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव पर भी आरोप लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें