जम्मू : पाकिस्तान की ओर से आज एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया जिसमें एक नागरिक की मौत हो गयी है. पाकिस्तानी सैनिकों ने आज जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा चौकियों और सीमावर्ती गांवों पर गोलीबारी की तथा मोर्टार दागे जिसकी चपेट में एक युवक आ गया और उसकी मौत हो गयी. सीमा सुरक्षाबल :बीएसएफ: के जवानों ने जबावी कार्रवाई की, जो अंतिम खबर मिलने तक जारी थी. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू जिले के कानाचक और परगवाल सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित भारतीय सीमा चौकियों पर पाकिस्तानी सैनिकों ने सुबह पांच बजकर 40 मिनट से छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने इन सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 12 सीमा चौकियों को निशाना बनाया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने इन सेक्टरों के सीमावर्ती गांवों को भी निशाना बनाया। उन्होंने बताया कि जम्मू के परगवाल क्षेत्र के हमीरपुर कोना में पाकिस्तानी मोर्टार के फटने से 22 वर्षीय संजय कुमार की मौत हो गयी. मोर्टार दागे जाने से कानाचक और परगवाल के सीमावर्ती इलाकों में दहशत फैल गयी. उन्होंने बताया कि आरएस पुरा इलाके में भी सीमा चौकियों पर पाकिस्तान द्वारा गोलीबारी किए जाने की खबर है. आज के संघर्षविराम उल्लंघन के साथ अगस्त में पाकिस्तानी सैनिकों ने अब तक आठ बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है.
दो और तीन अगस्त को पाकिस्तानी सैनिकों ने चार बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया था और छोटे हथियारों से पुंछ और जम्मू जिलों में कृष्णाघाटी, मंडी, बालकोट और पल्लनवाला सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की थी. एक अगस्त को भी वहां पर दो बार संघर्षविराम हुआ था. पाकिस्तानी सैनिकों ने शनिवार रात जम्मू जिले में आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमावर्ती चौकियों पर गोलीबारी की थी और मोर्टार दागे थे.
पाकिस्तानी सैनिकों ने कल जम्मू जिले में अखनूर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तीन सीमा चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे थे. जुलाई में भारत-पाकिस्तान सीमा पर 18 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया जिसमें तीन जवानों सहित चार लोग मारे गये और 14 अन्य घायल हो गये. इस बीच, पाकिस्तानी सेना ने आरोप लगाया है कि समूची नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों की गोलीबारी में पाकिस्तान की तरफ तीन बच्चों सहित पांच व्यक्ति घायल हुये हैं.