17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों की पिटाई से घायल युवक की मौत

जमशेदपुर : घाटशिला के बांकी पंचायत के बांकी गांव के दुबई कर्मकार की सोमवार की तड़के एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. दुबई के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. दुबई को ग्रामीण लोगों ने पीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. इसके बाद […]

जमशेदपुर : घाटशिला के बांकी पंचायत के बांकी गांव के दुबई कर्मकार की सोमवार की तड़के एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. दुबई के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. दुबई को ग्रामीण लोगों ने पीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था.

इसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए एमजीएम में भर्ती कराया था. ग्रामीणों ने घटना के संबंध में बताया कि घाटशिला के बांकी पंचायत के देवली गांव में 27-28 जुलाई की रात करीब ढ़ाई बजे एक विधवा के घर घुस पर एक बच्ची को लेकर वह भाग रहा था. इस दौरान बांकी गांव के दुबई कर्मकार को ग्रामीण पिरू टुडू ने पकड़ लिया था. इसके बाद जुटे ग्रामीणों ने दुबई को पकड़ कर उसकी जम कर पिटाई कर दी थी. इस दौरान दुबई कर्मकार ने भी जान बचाने को लेकर महिलाएं समेत तीन लोगों को जख्मी कर दिया था.

पंचायत के जन प्रतिनिधियों से सूचना पाकर मंगलवार की सुबह मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घटना की सूचना दी थी. ग्रामीणों के अनुसार दुबई कर्मकार अपने शरीर में तेल लगा कर तथा सिर्फ गमछा पहन कर रात के करीब ढ़ाई बजे एक विधवा के घर में घुस गया. विधवा ने शोर मचाया, तो वह उसे जख्मी कर वहां से भाग निकला. इसी दौरान दुबई कर्मकार एक अन्य विधवा के घर में जा घुसा और उसकी नाबालिग पुत्री को उठा कर भागने लगा.

जब विधवा ने शोर मचाया, तो उसने बच्ची को छोड़ कर वह भाग निकला. उसी दौरान दुबई कर्मकार तुलसी किस्कू नामक महिला के घर में घुसा. तुलसी किस्कू ने शोर मचाया, तो लाठी से मार कर उसका सिर फोड़ दिया. शोर सुन कर पहुंचे पड़ोसी पिरू टुडू पहुंचा और उसे पकड़ लिया. इतने में ग्रामीण जुट गये और दुबई को पकड़ कर पिटाई कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें