खरसावां : खरसावां से कुचाई जानेवाली मुख्य सड़क से अरूवां जानेवाली सड़क पर सेलायडीह के समीप दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में बीरबल सरदार (60) की मौत हो गयी. वहीं मो इलियास नामक व्यक्ति घायल हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार जिलींगदा बैंक से पैसा निकाल कर एक मोटरसाइकिल में सवार हो कर तीन लोग गुरवा सरदार, मुगली सरदार व बीरबल सरदार अपने गांव लखीनडीह जा रहे थे. जैसे ही सेलायडीह मोड़ के समीप पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक मोटरसाइकिल से उनकी टक्कर हो गयी.
इससे बीरबल की मौत हो गयी, जबकि विपरीत दिशा से आ रहे सरायकेला राजबांध निवासी मो इलियास घायल हो गये. दोनों को पहले स्थानीय लोगों की मदद से सरायकेला सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने बीरबल को मृत घोषित कर दिया. मो इलियास का इलाज चल रहा है.