Advertisement
निरसा में दो लाख की बैंक डकैती
निरसा/निरसा बाजार : निरसा थाना क्षेत्र के पोद्दारडीह गांव स्थित इलाहाबाद बैंक में सोमवार को दिनदहाड़े दो लाख का डाका पड़ा. अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा कर बैंककर्मियों को पहले बंधक बनाया फिर कांड को अंजाम दिया. घटना की सूचना पर डीएसपी अशोक कुमार तिर्की, इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी नीलेश कुमार ने […]
निरसा/निरसा बाजार : निरसा थाना क्षेत्र के पोद्दारडीह गांव स्थित इलाहाबाद बैंक में सोमवार को दिनदहाड़े दो लाख का डाका पड़ा. अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा कर बैंककर्मियों को पहले बंधक बनाया फिर कांड को अंजाम दिया.
घटना की सूचना पर डीएसपी अशोक कुमार तिर्की, इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी नीलेश कुमार ने पहुंच कर जांच की. गांव के बीचोबीच अवस्थित बैंक से दिनदहाड़े हुई इस तरह की घटना से लोगों में दहशत है.
कैसे दिया घटना को अंजाम : बैंक में ढाई बजे से तीन बजे तक लंच आवर रहता है
सभी कर्मी लंच कर चुके थे. इसके बाद गेट ग्राहकों के लिए खोल दिया. उस समय बैंक के अंदर एकमात्र उपभोक्ता धर्मपुर गांव निवासी मंगल हेंब्रम था. इसी दौरान 3.45 मिनट पर तीन बाइक पर सवार होकर सात-आठ अपराधी पहुंचे और बैंक में घुस गये.
शाखा प्रबंधक मनोज कुमार को उनके कक्ष में पिस्तौल दिखा कर कब्जे में कर लिया. इसके बाद कैशियर सुकुमार मंडल व पीओ पल्लवी कुमारी को भी मारपीट कर कब्जे में कर लिया. तीनों को दबोच कर कैश रूम दिखाने को कहा. बीच-बीच में यह अपराधी देते रहे कि सायरन बजाया या कोई चालाकी की तो जान से हाथ धोना पड़ेगा.
अपराधियों ने कैश रूम (वोल्ट रूम) में जाकर बैंक अधिकारियों से रूम में रखे अलमीरा का ताला खुलवाया और उसमें रखे एक लाख 61 हजार रुपये ले लिये. साथ ही, कैश काउंटर में रखा 38 हजार 200 रुपये भी ले लिये.
कैश काउंटर में रखा रुपया से भरा बक्से को भी अपने कब्जे में कर लिया. लेकिन, जाने के क्रम में उसे ले जाने भूल गये. उसमें एक लाख दो हजार रुपया रखा हुआ था.
अधिकारियों को मुरगा बना कर रखा था
लूटपाट के दौरान अपराधी कर्मियों को बरामदे में मुरगा बना कर रखे थे. कर्मियों का मोबाइल भी अपने कब्जे में कर रखा था. कुछ कर्मियों का मोबाइल को तोड़ दिया तो कुछ की बैटरी निकाल दी गयी थी. करीब आधा घंटे तक लूटपाट मचाने के बाद अपराधी प्रबंधक कक्ष में रखे सीसीटीवी कैमरे की वीसीडी मशीन, सीपीयू व अन्य सामान ले भागे.
अपराधियों के चले जाने के करीब 10 मिनट तक बैंक कर्मी दहशत में रहे. इसके बाद ग्राहक मंगल हेंब्रम ने बैंक से बाहर निकल कर देखा कि अपराधी भाग चुके हैं. तब उन्होंने इसकी सूचना अधिकारियों को दी और सभी ने राहत की सांस ली. बैंक प्रबंधक श्री कुमार ने थाना पहुंच कर इसकी निरसा पुलिस को जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement