मुंबई : महाराष्ट्र केठाणे में इमारत गिरने से 12 लोगों की मौत हो गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां आज एक तीन मंजिला इमारत गिर गयी जिसमें कई लोग दब गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में अबतक 12 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 7 लोगों को बचाया गया है.
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ठाणे के डी-केबिन इलाके में स्थित कृष्णा निवास नामक इमारत के ढहने से सात लोग घायल भी हो गए. बचाव अभियान में दमकल विभाग के कर्मी और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मी जुटे हैं.
अधिकारियों ने बताया कि ठाणे नगर निगम ने कृष्णा निवास की जर्जर हालत को देखते हुए इमारत में रहने वालों को नोटिस जारी किया था. उन्होंने बताया कि कुछ परिवारों ने इमारत खाली कर दी थी, लेकिन अन्य अभी भी वहीं रह रहे थे.
UPDATE: Death toll of Thane building collapse reaches 11; 7 people injured, rescue operations by NDRF underway.
— ANI (@ANI) August 4, 2015
हादसा बीती रात 2 बजकर 15 मिनट पर हुआ जब लोग अपने घरों में सो रहे थे. बताया जा रहा है कि यह एक 50 साल पुरानी इमारत थी.
अभी भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जतायी जा रही है. फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है. आपको बता दें कि पिछले दिनों भी मुंबई के ठाणे जिले के ठाकुर्ली में एक चार मंजिला इमारत ढह गई थी जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी.
यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हुई बारिश के कारण इस तरह की घटना हो रही है.