23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब में घुसी बोलेरो पांच बच्चों की मौत

बक्सर : बक्सर जिले के ब्रrापुर प्रखंड के प्रसिद्ध बाबा ब्रrोश्वर नाथ मंदिर परिसर में बने शिव सागर तालाब में सावन की पहली सोमवारी के दिन एक बोलेरो गिर गयी, जिससे पांच बच्चों की मौत हो गयी. दो अन्य बच्चे गेट खोल कर कूद पड़े, जिससे उनकी जान बच गयी. मृत सभी मासूम बच्चे गाड़ी […]

बक्सर : बक्सर जिले के ब्रrापुर प्रखंड के प्रसिद्ध बाबा ब्रrोश्वर नाथ मंदिर परिसर में बने शिव सागर तालाब में सावन की पहली सोमवारी के दिन एक बोलेरो गिर गयी, जिससे पांच बच्चों की मौत हो गयी. दो अन्य बच्चे गेट खोल कर कूद पड़े, जिससे उनकी जान बच गयी. मृत सभी मासूम बच्चे गाड़ी मालिक व उसके भाई के थे. हादसे के वक्त परिजन पूजा-अर्चना करने मंदिर के अंदर गये थे, जबकि बच्चे में ही बैठे थे. ड्राइवर ने चाबी गाड़ी में लगी छोड़ दी थी. बच्चों ने चाबी घूमा कर गाड़ी स्टार्ट कर दी, जिसके बाद वह तालाब में जा गिरी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार भोजपुर जिले के महुली गांव के चुन्नु यादव व उनके बड़े भाई बुचुन यादव के परिवार एक साथ बोलेरो से पूजा-अर्चना आये थे. ड्राइवर समेत अन्य सभी लोग गाड़ी को तालाब के किनारे पार्क कर पूजा-अर्चना करने चले गये. वहीं, गाड़ी में सात बच्चे बैठे ही रह गये. ड्राइवर ने गाड़ी को बैक गियर में लगा गलती से चाबी लगी छोड़ दी. खेल-खेल में किसी बच्चे ने चाबी घूमा दी. बैक गियर में गाड़ी रहने के कारण चाबी ऑन होते ही तालाब की ओर जाने लगी और ढुलकती हुई गहरे पानी में चली गयी़ सीढ़ी से बोलेरो के ढुलकते हुए सभी ने देखा, पर कोई रोक नहीं सका. कोई सजगता दिखाता, तो शायद गाड़ी के दरवाजे से बच्चों को बचाने की कोशिश हो सकती थी. घटना के वक्त तालाब में हजारों की संख्या में लोग स्नान कर रहे थे. गाड़ी को ढुलते देख लोग तितर-बितर हो गये. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक गाड़ी गहरे पानी में चली गयी़
मरनेवाले बच्चों में राधिका (आठ वर्ष), श्रेया (छह वर्ष), अवनी (चार वर्ष) ( तीनों चुन्नु यादव की बच्च्यिां ) और कल्लू (तीन वर्ष) व विक्की (छह वर्ष) (दोनों बुचुन यादव के बेटे). दो अन्य बच्चे बिहारी कुमार व ग्रेसी कुमारी किसी तरह गेट खोल कर जान बचा सकी. बक्सर जिला प्रशासन ने मुआवजे के लिए भोजपुर जिला प्रशासन को पत्र लिख कर सूचित करेगा, ताकि बच्चों के परिजनों को मुआवजा मिल सके. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें