मुंबई: राज्यसभा के सदस्य रामदास अठावले ने आज मांग की कि जो लोग संसद को सुचारु रुप से चलने में बाधा डाल रहे हैं, उन्हें सत्र के अंत तक के लिए निलंबित कर दिया जाना चाहिए.उनकी टिप्पणी ऐसे दिन आई है जब लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कांग्रेस के 25 सांसदों को ‘‘लगातार, जानबूझकर सदन बाधित करने’’ के चलते पांच दिनों के लिए निलंबित कर दिया है.
Advertisement
अठावले ने कहा, संसद सत्र खत्म होने तक बाधा डालने वालों को करें निलंबित
मुंबई: राज्यसभा के सदस्य रामदास अठावले ने आज मांग की कि जो लोग संसद को सुचारु रुप से चलने में बाधा डाल रहे हैं, उन्हें सत्र के अंत तक के लिए निलंबित कर दिया जाना चाहिए.उनकी टिप्पणी ऐसे दिन आई है जब लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कांग्रेस के 25 सांसदों को ‘‘लगातार, जानबूझकर सदन […]
आरपीआई (ए) के अध्यक्ष अठावले ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जो सांसद सदन को सुचारु रुप से नहीं चलने दे रहे हैं उन्हें वर्तमान सत्र खत्म होने तक निलंबित कर देना चाहिए और उन्हें उनका भत्ता भी नहीं देना चाहिए. उन्हें केवल पांच दिन निलंबित करने से कुछ नहीं होगा. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे (विपक्ष) मंत्रियों के इस्तीफे से पहले चर्चा के लिए भी तैयार नहीं हैं.’’महाजन ने कांग्रेस के उन 25 सदस्यों के ‘नाम लिए’ जो अध्यक्ष के आसन के समीप नारे लगा रहे थे और हाथों में तख्तियां लिए हुए ललित मोदी विवाद में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तथा व्यापम घोटाले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का इस्तीफा मांग रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement