मुंबई : पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवडा ने आज कहा कि सरकार की ओर से इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को 857 अश्लील वेबसाइट को प्रतिबंधित करने का आदेश दिया जाना देश के ‘तालिबानीकरण’ जैसा है. देवडा ने ट्वीट किया, और सरकार ने भारत के तालिबानीकरण की दिशा में एक और कदम उठाया है.
कांग्रेस नेता ने कहा, ताजा प्रतिबंध पॉर्न को पसंद अथवा नापंसद करने के बारे में नहीं है. यह सरकार की ओर से निजी आजादी को बंधक बना लेने के बारे में है. आगे वे क्या फोन और टीवी पर प्रतिबंध लगाएंगे. उधर, फिल्मकार रामगोपाल वर्मा ने अश्लील वेबसाइट पर प्रतिबंध लगाने के सरकार के फैसले पर विरोध जाहिर करते हुए कहा है कि सरकार द्वारा निजी आजादी को किसी तरह से नुकसान पहुंचाना देश की सामाजिक प्रगति को पीछे की ओर ले जाना है.