नयी दिल्लीबिहार को विशेष श्रेणी का दर्जा दिये जाने से केंद्र सरकार के इनकार को नीतीश कुमार की अगुवाई वाला जदयू और राजद गंठबंधन आगामी राज्य विधानसभा चुनाव में मुद्दा बनायेगा और राज्य की जनता को इससे अवगत करवायेगा. जदयू के महासचिव केसी त्यागी ने बताया कि केंद्र सरकार का रुख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘छल’ को जाहिर करता है जिन्होंने पिछले साल संपन्न लोकसभा चुनाव में अपने प्रचार के दौरान राज्य को बड़े-बड़े आश्वासन दिये थे. त्यागी के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसे मुख्य मुद्दा बनायेंगे, क्योंकि इससे भाजपा का विशेष दर्जे से इनकार को ..
विशेष दर्जे से इनकार को चुनावी मुद्दा बनायेंगे नीतीश
नयी दिल्लीबिहार को विशेष श्रेणी का दर्जा दिये जाने से केंद्र सरकार के इनकार को नीतीश कुमार की अगुवाई वाला जदयू और राजद गंठबंधन आगामी राज्य विधानसभा चुनाव में मुद्दा बनायेगा और राज्य की जनता को इससे अवगत करवायेगा. जदयू के महासचिव केसी त्यागी ने बताया कि केंद्र सरकार का रुख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के […]
‘दोहरा रुख’ जाहिर होता है.
संसद में क्या था केंद्र का जवाब
बिहार को विशेष श्रेणी का दर्जा दिये जाने से इनकार करते हुए सरकार ने शुक्रवार को कहा था कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है. योजना राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बिहार के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के एक सवाल के लिखित जवाब में लोकसभा में कहा था ‘अब तक किसी भी राज्य को विशेष दर्जा देने का कोई प्रस्ताव नहीं है. विशेष पैकेज दिये जाने का एक प्रस्ताव है.’ विशेष श्रेणी का दर्जा मिलने पर राज्य को प्राप्त होने वाली केंद्रीय सहायता में वृद्धि हो जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement