कराची : पाकिस्तान ने हाल ही में रुस में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के बीच एक समझ बनने के बाद सद्भावना के तौर पर आज यहां की दो जेलों से तीन नाबालिगों समेत 163 भारतीय मछुआरों को रिहा किया.
सिंध सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि यहां की लांधी और मालिर जेलों से जिन मछुआरों को रिहा किया गया उनमें 11 साल का एक बच्चा भी शामिल है. मछुआरे कराची के छावनी स्टेशन से लाहौर जायेंगे और कल उन्हें उन्हें बाघा सीमा भारतीय अधिकारियों को सौंपा जाएगा.
रिहा किए गए इन मछुआरों को स्वदेश वापसी में सहयोग के लिए कल्याणार्थ एजेंसियों और प्रांतीय सरकार ने उपहार एवं नकद राशि दी. अधिकारी ने बताया कि रुस के उफा में पिछले महीने दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच भेंटवार्ता के पश्चात सद्भावना के तौर पर इन लोगों को रिहा किया गया है.
दोनों पक्षों ने अपनी अपनी हिरासत में बंद एक दूसरे देश के मछुआरों को 15 दिनों में रिहा करने का निर्णय लिया था. यह दोनों देशों के बीच एक बड़ा मानवीय मुद्दा है. दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे को सौंपी गयी सूची के मुताबिक पाकिस्तानी जेलों में 355 भारतीय मछुआरे बंद हैं जबकि भारतीय जेलों में 27 पाकिस्तानी मछुआरे हैं.