चक्रधरपुर : हावड़ा-अहमदाबाद सुपरफास्ट ट्रेन के एसी-टू टीयर (ए-वन कोच) में चक्रधरपुर के समीप आग लगी गयी. घटना शनिवार सुबह 4.52 बजे की है. कोच के बेसिन के ऊपर लगे बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से आग लगी.
घटना के वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे.
कोच के एक यात्री की नजर उसपर पड़ी. इसके बाद कोच में अफरातफरी मच गयी. यात्री इधर-उधर भागने लगे. एक यात्री ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी.
इसके बाद कोच में पहुंचे ट्रेन गार्ड आरवीपी सिंह ने अगिAशामक यंत्र से आग पर काबू पाया. इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली. इस दौरान करीब दस मिनट तक ट्रेन चक्रधरपुर के पूर्वी आउटर में खड़ी रही. बिजली उपकरणों को सही से जांच के बाद ट्रेन रवाना हुई.
अटेंडर नहीं कर सका अग्निशामक का इस्तेमाल
प्रशिक्षण के अभाव में कोच अटेंडर अग्निशामक यंत्र का इस्तेमाल नहीं कर सका. यात्रियों का कहना था कि अटेंडर को इसका प्रशिक्षण मिलना चाहिए. 2010 में गार्ड आरवीपी सिंह ने शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस को बंडामुंडा में दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाया था. इसके लिये श्री सिंह को रेल प्रबंधक अवार्ड मिला था.
इसी ट्रेन से टाटा पहुंचे थे जीएम: दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक राधेश्याम हावड़ा-अहमदाबाद एक्स से ही टाटानगर पहुंचे थे. रेल जीएम के सैलून को टाटानगर में अलग करने के बाद ट्रेन सीकेपी आ रही थी. इस दौरान घटना हो गयी.