22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआई ने व्यापमं घोटाले में आठ और प्राथमिकी दर्ज की

नयी दिल्ली : सीबीआई ने व्यापमं घोटाले में आठ और प्राथमिकी दर्ज की हैं और मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा कराई गयी परीक्षाओं में कथित धांधलियों के मामले में अब तक एजेंसी कुल 23 मामले दर्ज कर चुकी है. यहां एक सीबीआई प्रवक्ता के अनुसार पहला मामला व्यापमं द्वारा आयोजित प्री-मेडिकल परीक्षा (पीएमटी) 2011 […]

नयी दिल्ली : सीबीआई ने व्यापमं घोटाले में आठ और प्राथमिकी दर्ज की हैं और मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा कराई गयी परीक्षाओं में कथित धांधलियों के मामले में अब तक एजेंसी कुल 23 मामले दर्ज कर चुकी है. यहां एक सीबीआई प्रवक्ता के अनुसार पहला मामला व्यापमं द्वारा आयोजित प्री-मेडिकल परीक्षा (पीएमटी) 2011 के दौरान पांच अभ्यर्थियों के संदर्भ में कुछ लोगों द्वारा कथित जालसाजी करने के सिलसिले में 22 लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया था.

दूसरा मामला 2012 में पीएमटी परीक्षा में 10 अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा देने के आरोप में 28 लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया. प्रवक्ता के अनुसार तीसरा मामला कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2013 :द्वितीय: में कथित जालसाजी से संबंधित है. भोपाल के एक मेडिकल कालेज में प्रवेश के लिए पीएमटी-2009 में कथित धोखाधडी के मामले में छह आरोपियों के खिलाफ चौथा मामला दर्ज किया गया है. पांचवां मामला भी पीएमटी-2009 में धोखाधडी के आरोपों में दो लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है. छठा मामला भी पीएमटी-2009 से जुडा है.

सातवां मामला 2012 में हुई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में कथित धोखाधडी के सिलसिले में एक आरोपी के खिलाफ दर्ज किया गया है. अंतिम प्राथमिकी में एजेंसी ने उक्त परीक्षा में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सीबीआई व्यापमं से जुडे मामलों में अपनी जांच के दौरान 23 प्राथमिकी अब तक दर्ज कर चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें