11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा का रिपोर्ट कार्ड बकवास : लालू

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने भाजपा के रिपोर्ट कार्ड को बकवास बताया. कहा कि रिपोर्ट में कोई तथ्य नहीं है. शनिवार को दिल्ली से पटना लौटे राजद प्रमुख ने कहा कि उनके व नीतीश कुमार के बीच फूट डालने के लिए भाजपा ने रिपोर्ट कार्ड जारी किया है. बिहार को विशेष राज्य का […]

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने भाजपा के रिपोर्ट कार्ड को बकवास बताया. कहा कि रिपोर्ट में कोई तथ्य नहीं है. शनिवार को दिल्ली से पटना लौटे राजद प्रमुख ने कहा कि उनके व नीतीश कुमार के बीच फूट डालने के लिए भाजपा ने रिपोर्ट कार्ड जारी किया है.
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने पर उन्होंने कहा कि वायदों से पलटना बीजेपी की पुरानी आदत है. बीजेपी दिन में कुछ और बोलती है जबकि रात में कुछ और बोलते हैं भाजपा के नेता. टमटम अभियान पर वन्य प्राणी संरक्षण कानून (पेटा) द्वारा दिये गये नोटिस पर उन्होंने कहा कि उनको इस तरह की कोई जानकारी नहीं है. राजद का टमटम अभियान जारी रहेगा.
नीतीश के नेतृत्व में बनेगी सरकार
सीतामढ़ी. राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा व आरएसएस का पत्ता साफ हो जायेगा. फिर सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी. कहा, पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में तीन तरह की संकट उत्पन्न हो गयी है. जिसमें सामाजिक, आर्थिक व लोकतंत्र पर खतरा का संकट शामिल है. परिहार विस क्षेत्र के विभिन्न गांवों के भ्रमण के बाद डॉ पूर्वे जाति आधारित जनगणना के आंकड़ों को प्रकाशित कराने की मांग को लेकर पार्टी की ओर से 27 जुलाई को आहूत बिहार बंद की सफलता पर जिले के राजद कार्यकर्ताओं को बधाई दी.
कहा कि, 1931 में जाति आधारित जनगणना हुई थी. तब डॉ आंबेडकर ने आरक्षण की मांग की थी और दलितों को आरक्षण मिला भी था. इसी आधार पर मंडल आयोग की सिफारिश लागू हुई थी. बताया कि चार जुलाई को एक रिपोर्ट आयी कि भारत के हर गांव में तीसरा व्यक्ति भूमिहीन है.
राजद यह जानना चाहता है कि यह तीसरा व्यक्ति किस जाति और वर्ग का है. 20-30 फीसदी ऐसे परिवार है, जो शिक्षित नहीं है. अगर जाति आधारित जनगणना का प्रकाशन हो जाता है, तो संबंधित जाति के लोगों को यह समझ आयेगी कि वे कितने पीछे है. उनमें चेतना जगेगी और उस जाति के नेता अपने जाति के लोगों को जागरूक करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें