चाईबासा : मुफ्फसिल थाना अंतर्गत खप्परसाई के पास शनिवार की रात साढ़े आठ बजे खड़ी ट्रक(सीजी-07सीए/1649) से टकराने से (जेएच/06बी-0794) बाइक पर सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है.
उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के बाइक सवार के बेहोश होने के कारण उसका परिचय नहीं मिल पाया है. बाइक सवार को सिर व अन्य हिस्सों में चोट आयी है.
टैंकर व बाइक की टक्कर
किरीबुरू. किरीबुरू बैंक मोड़ के पास शनिवार को डीजल टैंकर व मोटरसाइकिल की आमने-सामने से भिडंत हो गयी. इसमें, बंकर गांव निवासी मोटरसाइकिल चालक कोमल मुंडरी व सिरेन मुंडरी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. कोमल की स्थिति काफी गंभीर बतायी जा रही है.