Advertisement
श्रावणी स्पेशल ट्रेन का बेगूसराय में स्वागत
बेगूसराय (नगर) : श्रावणी मेला के अवसर पर सहरसा से भागलपुर के लिए एक माह तक चलनेवाली स्पेशल ट्रेन का लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. उक्त ट्रेन का शनिवार से शुभारंभ हो गया. स्पेशल ट्रेन बेगूसराय पहुंचते ही देवघर जानेवाले यात्रियों में प्रसन्नता देखी गयी. उक्त ट्रेन से सहरसा से निर्धारित समय से चल […]
बेगूसराय (नगर) : श्रावणी मेला के अवसर पर सहरसा से भागलपुर के लिए एक माह तक चलनेवाली स्पेशल ट्रेन का लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. उक्त ट्रेन का शनिवार से शुभारंभ हो गया. स्पेशल ट्रेन बेगूसराय पहुंचते ही देवघर जानेवाले यात्रियों में प्रसन्नता देखी गयी.
उक्त ट्रेन से सहरसा से निर्धारित समय से चल कर बेगूसराय स्टेशन पर निर्धारित समय 10.33 से डेढ़ घंटे पहले ही पहुंच गयी.
ट्रेन के पहुंचने पर यात्री सुविधा संघ के अध्यक्ष विष्णुदेव सिंह, रालोसपा के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार, समाजसेवी दिलीप कुमार सिन्हा, कवि अशांत भोला समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. राजीव कुमार ने स्टेशन अधीक्षक से ट्रेन के समय में बोलबम कांवरियों की सुविधा के लिए एक विशेष टिकट काउंटर बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि सुबह सात से 10 बजे तक कोसी एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस में यात्रियों की पहले से ही भीड़ रहती है. तीन काउंटर रहने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी होती है.
कांवरियों की सुविधा के लिए एक काउंटर को बढ़ाना जरू री है. ज्ञात हो कि उक्त ट्रेन का बलिया से खुलने का समय 8.27 है और बेगूसराय स्टेशन से खुलने का समय 10.35 है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement