17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेश टूर का नहीं मिला लाभ

सिलीगुड़ी : शनिवार को पूरे बंगाल के साथ-साथ सिलीगुड़ी में भी भाजपाइयों ने राज्य में अमन-चैन लौटाने, महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने, तृकां की जनविरोधी नीतियों एवं माकपा-कांग्रेस की गंदी राजनीति के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया. स्थानीय कचहरी रोड स्थित मुख्य डाकघर के पास बने मंच से भाजपा के प्रांतीय अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने माकपा को […]

सिलीगुड़ी : शनिवार को पूरे बंगाल के साथ-साथ सिलीगुड़ी में भी भाजपाइयों ने राज्य में अमन-चैन लौटाने, महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने, तृकां की जनविरोधी नीतियों एवं माकपा-कांग्रेस की गंदी राजनीति के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया.
स्थानीय कचहरी रोड स्थित मुख्य डाकघर के पास बने मंच से भाजपा के प्रांतीय अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने माकपा को आतंकियों पर राजनीति न करने की नसीहत दी. श्री सिन्हा ने माकपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि आतंकी याकूब को फांसी दिये जाने पर माकपा व कांग्रेस सवाल खड़ा कर गंदी राजनीति कर रही है.इन पार्टियों के नेता देशद्रोही जैसा बयानबाजी कर रहे हैं.
माकपा आज वो दिन भूल गयी जब एक लड़की का रेप व मर्डर के आरोप में गिरफ्तार धनंजय चटर्जी की फांसी की अपील सुप्रीम कोर्ट में तत्कालीन वामपंथी मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने खुद की थी.आज 278 बेकसूर भारतीयों की हत्या करने वाले एक आतंकी को फांसी दिये जाने पर माकपा गंदी राजनीति कर रही है. ऐसे मामलों में हमें राजनीति नहीं करनी चाहिये.
एकजुटता का परिचय देते हुए पाकिस्तान को करारा जवाब देना चाहिए और भारतीय होने का फर्ज निभाना चाहिए. दूसरी ओर श्री सिन्हा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी जमकर कटाक्ष किया. ममता के विदेश टूर की खूब खिल्ली उड़ायी. ममता ने विदेश टूर के नाम पर केवल मनोरंजन किया और लाखों रुपये का श्रद. हर बार ममता विदेश से खाली हाथ लौटी हैं.
निवशक तो दूर की बात ममता नहीं ला सकी लंदन से लालटेन और न ही सिंगापुर से सिंगापुरी केला. उन्होंने कहा कि माकपा और तृकां दोनों ही एक ही थैले के चट्टे-बट्टे हैं. पिछली विधानसभा में जिस तरह माकपा धराशायी हुई उसी तरह 2016 के विधानसभा चुनाव में तृकां भी बंगाल से साफ हो जायेगी.
पूरे दिन चले धरना-प्रदर्शन के दौरान भाजपा के सिलीगुड़ी जिला इकाई के अध्यक्ष रथींद्रनाथ बोस, महासचिव नंदन दास, महिला मोरचा की नेत्री डॉ गीता चटर्जी, सिलीगुड़ी के एक नंबर वार्ड की पार्षद मालती राय जैसे नेताओं ने भी संबोधित किया. इस दौरान सिलीगुड़ी के छह वार्डो के भाजपा पर्यवेक्षक कन्हैया पाठक, युवा नेता अभिजीत राय चौधरी, राजीव मिश्र, तोषी दोर्जी लामा समेत भारी तादाद में नेता, कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें