Advertisement
राहत कार्य में सरकार नाकाम
सूर्यकांत ने लगाया आरोप कोलकाता : चक्रवात व कई दिनों से भारी बारिश की वजह से राज्य के कई जिले काफी प्रभावित हैं. इन जिलों में बीरभूम, बर्दवान, मुर्शिदाबाद, हावड़ा, हुगली, पुरुलिया, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, नदिया उत्तर व दक्षिण 24 परगना शामिल हैं. महानगर के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या है. कई जिलों […]
सूर्यकांत ने लगाया आरोप
कोलकाता : चक्रवात व कई दिनों से भारी बारिश की वजह से राज्य के कई जिले काफी प्रभावित हैं. इन जिलों में बीरभूम, बर्दवान, मुर्शिदाबाद, हावड़ा, हुगली, पुरुलिया, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, नदिया उत्तर व दक्षिण 24 परगना शामिल हैं. महानगर के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या है.
कई जिलों के ग्रामीण इलाके बाढ़ की चपेट में हैं. ऐसे में राज्य में बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए सटीक राहत कार्य में तृणमूल सरकार नाकाम है. जरूरतमंद लोगों के बीच सटीक तौर पर राहत सामग्री भी नहीं पहुंच पा रही है.
यह आरोप माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्र ने लगाया है. शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा कि बाढ़ और भारी बारिश की वजह से राज्य की करीब 10 लाख हेक्टेयर कृषि जमीन और करीब एक करोड़ लोग प्रभावित हैं. फसलों को काफी नुकसान पहुंच रहा है. आरोप के मुताबिक विषम परिस्थिति के बावजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नेतृत्ववाली तृणमूल सरकार की ओर से ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे हैं.
श्री मिश्र ने कहा कि पूर्व वाम मोरचा सरकार के दौरान ऐसी विषम परिस्थिति के दौरान 24 घंटे कंट्रोल रूम खुला रखना, सहायता कार्य के लिए सरकारीकर्मियों की छुट्टी रद्द करना व सटीक राहत कार्य के लिए निगरानी की व्यवस्था की गयी थी. आरोप के मुताबिक अब स्थिति विपरीत जैसी हो गयी है. इधर, बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री बांटने के दौरान कथित रूप से धक्का-मुक्की की शिकार हुईं
भाजपा नेता रूपा गांगुली का प्रत्यक्ष रूप से नाम लिये बगैर उन्होंने कहा कि विपक्ष को भी प्रभावित लोगों की मदद पहुंचाने में शामिल होने का हक है. राहत सामग्री वितरित करने के दौरान एक नेता के साथ कथित धक्का-मुक्की की गयी, जो बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है. एनजीओ या किसी अन्य संगठन को प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को राहत सामग्री देने का पूरा हक है.
किसी को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. चक्रवात के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अपनी ब्रिटेन यात्रा तय समय से पहले समाप्त कर वापस लौटने के संबंध में मिश्र ने कहा कि वे इस बात की प्रशंसा करते हैं कि मुख्यमंत्री निर्धारित समय से कुछ घंटे पहले राज्य लौट आयीं. सूर्यकांत मिश्र ने चुटकी लेते हुए कहा कि वह इस बात का विश्वास दिलाते हैं कि मुख्यमंत्री को राज्य में टेम्स नदी की कमी महसूस नहीं होगी, क्योंकि राज्य की कई सड़कों पर इस कदर पानी जमा है कि जैसे लगता है कि यहां कई टेम्स हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement