19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देर रात निदरेष के घर में घुसी पुलिस, महिला का पैर तोड़ा

बिना महिला पुलिस के घर पहुंचे थे 25-30 पुलिसकर्मी रांची : सुखदेवनगर, कोतवाली व लोअर बाजार थाना के पुलिसकर्मी गुरुवार देर रात रातू रोड के इंद्रपुरी रोड नंबर-पांच निवासी रंजीत कुमार के घर में एक अपराधी की तलाश में जबरन घुस गये. करीब 25-30 की संख्या में पुलिसकर्मियों ने पूरे घर को घेर लिया, इसमें […]

बिना महिला पुलिस के घर पहुंचे थे 25-30 पुलिसकर्मी
रांची : सुखदेवनगर, कोतवाली व लोअर बाजार थाना के पुलिसकर्मी गुरुवार देर रात रातू रोड के इंद्रपुरी रोड नंबर-पांच निवासी रंजीत कुमार के घर में एक अपराधी की तलाश में जबरन घुस गये. करीब 25-30 की संख्या में पुलिसकर्मियों ने पूरे घर को घेर लिया, इसमें एक भी महिला पुलिसकर्मी शामिल नहीं थी.
पुलिसकर्मियों ने रंजीत कुमार, उनकी पत्नी, दो पुत्री व एक पुत्र के साथ गाली-गलौज व राइफल के कुंदे से मारपीट की. इसमें रंजीत कुमारी की पत्नी इंदू देवी का पैर टूट गया है.
बाद में सभी पुलिस वाले यह कहते हुए वहां से चले गये कि शुक्रवार की सुबह सुखदेवनगर थाना आने पर सारी बात साफ हो जायेगी. घायल इंदू देवी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. क्या है मामला : व्यवसायी रंजीत कुमार ने बताया कि रात 12.30 बजे 25-30 पुलिसकर्मी बिना महिला पुलिस के उनके घर पहुंचे और दरवाजा खुलवाने लगे. पुलिसकर्मियों ने कहा कि वे सुखदेवनगर थाना से आये हैं.
परिचय पूछने पर दरवाजे को जोर-जोर से पीटते हुए गंदी-गंदी गाली देने लगे. दरवाजा खोलते ही सभी कमरे में घुस कर किसी की तलाश करने लगे और बीच-बीच में पूछ रहे थे कि अपराधी को कहां छिपा कर रखा है. इस दौरान पूरे परिवार के साथ मारपीट की. पुलिसकर्मी एक घंटा से अधिक समय तक घर की तलाशी लेते रहे.
पुलिस का कहना है कि लोअर बाजार थाना के एक लड़की के अपहरण का मामला है. उसी के आरोपी की तलाश में धर की तलाशी ली गयी थी. सुखदेवनगर थानेदार ने कहा कि रंजीत कुमार का पुत्र आरोपी का मित्र है.
गलत घर में घुस गये हैं हमलोग : बाद में पुलिसकर्मी रंजीत कुमार का बेटा, जो प्लस टू का छात्र है, उसे लेकर जाने लगे. तभी किसी पुलिसकर्मी ने कहा कि जिसकी हमलोगों की तलाश है, वह यह नहीं है. हमलोग गलत घर में घुस गये हैं. उसके बाद सभी पुलिसकर्मी वहां से निकल गये.
मारपीट में रंजीत कुमार की पत्नी के साथ दो पुत्री व एक पुत्र भी घायल हो गये हैं. रंजीत कुमार ने कहा कि वे परिवार के सदस्यों के इलाज में फंसे हुए हैं. इलाज के बाद वे इस संबंध में एसएसपी व सिटी एसपी से बात करेंगे.
किसी अपराधी की तलाश में पुलिस गलत घर में घुस गयी थी. पूरे मामले की जांच का जिम्मा कोतवाली डीएसपी रणवीर सिंह को दिया गया है. जांच के बाद सच्चई सामने आयेगी. यदि किसी अफसर ने गलत किया है, तो उस पर कार्रवाई भी संभव है.
जया राय, सिटी एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें