11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ कांवरिये घायल

हादसा. देवरिया से आ रही टाटा मैजिक फोर लेन पर ट्रक से टकरायी फतुहा : थाना क्षेत्र के फोर लेन पर सुपनचक गांव के पास खड़े ट्रक में कांवरियों से भरी टाटा मैजिक ने टक्कर मार दी, जिससे आठ कांवरिये गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस […]

हादसा. देवरिया से आ रही टाटा मैजिक फोर लेन पर ट्रक से टकरायी

फतुहा : थाना क्षेत्र के फोर लेन पर सुपनचक गांव के पास खड़े ट्रक में कांवरियों से भरी टाटा मैजिक ने टक्कर मार दी, जिससे आठ कांवरिये गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को फतुहा राजकीय अस्पताल में भरती कराया. जहां से चिकित्सकों ने तीन कांवरियों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया .

जानकारी के अनुसार देवरिया (यूपी) से एक दर्जन कांवरिया देवघर (झारखंड) स्थित बाबा बैद्यनाथ के जलाभिषेक के लिए टाटा मैजिक से शुक्रवार को जा रहे थे. जैसे ही कांवरियों की गाड़ी पटना-बख्तियारपुर फोर लेन पर सुपनचक गांव के पास पहुंची , तो चालक ने संतुलन खो दिया.

इस कारण मैजिक ने पूर्व से खड़े ट्रक में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी. हादसे में टाटा मैजिक पर सवार सीताशरण प्रसाद (50 वर्ष), नागेंद्र प्रसाद (45 वर्ष), भोला बिंद (40 वर्ष), विपिन यादव (3 0 वर्ष), राजीव कुमार (28 वर्ष), छब्बू बिंद (30 वर्ष), श्रवण गौड़ (40 वर्ष) व भोला तिवारी (35 वर्ष) सभी आठ कांवरिये घायल हो गये. ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना फतुहा थाने को दी गयी.

इसके बाद मौके पर पहुंचे अवर निरीक्षक आफताब अहमद ने सभी घायलों को फतुहा राजकीय अस्पताल में भरती कराया. जहां से श्रवण गौड़, भोला तिवारी व एक अन्य को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. हालांकि, चिकित्सकों के अनुसार सभी खतरे से बाहर बताये जाते हैं.

फुलवारीशरीफ : नेशनल हाइवे- 98 पर महंगूपुर के पास ट्रक के नीचे सो रहे खलासी को उसी के ट्रकचालक ने कुचल दिया. घटनास्थल पर ही खलासी की मौत हो गयी . मृतक खलासी मुकेश कुमार और चालक रंजीत आपस में चचेरे भाई हैं .

मृतक पालीगंज का रहनेवाला था और महंगूपुर के पास लाइन होटल में खाना खाने के लिए रुका था . पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर ट्रक को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया . घटना की जानकारी मिलते ही जानीपुर थाने पहुंचे परिजन असमंजस की स्थिति में थे कि एक भाई की मौत हो गयी और दूसरा उसकी हत्या के आरोप में जेल जा रहा था . मृतक की पत्नी और चार बच्चियों का रो-रोकर हाल बेहाल था.

इस संबंध में जानीपुर थानेदार सुदेह कुमार ने बताया कि पालीगंज निवासी ट्रकचालक रंजीत अपने चचेरे भाई खलासी मुकेश के साथ ट्रक लेकर निकला . ट्रक फुलवारीशरीफ के मिथिलेश मुखिया का बताया जाता है . दोनों खाना खाने के लिए महंगूपुर के पास लाइन होटल पर रुके.

रंजीत ने बताया कि खाने के बाद व ट्रक के केबिन में सोने के लिए चला गया और उसका चचेरा भाई खलासी मुकेश ट्रक के नीचे जाकर सो गया . जब वह सोकर उठा और ट्रक स्टार्ट किया, तो उसे ध्यान नहीं रहा कि मुकेश गाड़ी के नीचे सो रहा है .

ट्रक बढ़ते ही मुकेश पर चढ़ गया और उसकी मौत हो गयी . इसके बाद लोगों ने ट्रकचालक को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया . जानीपुर थानेदार सुदेह कुमार ने बताया कि चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है . परिजनों को उचित मुआवजा दिलाया जायेगा .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें