BREAKING NEWS
बारिश ने किया कइयों को बेघर
जामताड़ा : गुरुवार की रात मुसलधार बारिश में जामताड़ा जिले में तबाही मचा दी है. जिस कारण जान-माल समेत क ई गरीब परिवारों का आशियाना भी उजड़ गया है. मिली जानकारी के अनुसार बेवा धनबाद की विधवा फिरोजा बीबी भी इस बारिश की शिकार हुई है. जिस कारण उनके पूरे परिवार के उपर मुसीबतों का […]
जामताड़ा : गुरुवार की रात मुसलधार बारिश में जामताड़ा जिले में तबाही मचा दी है. जिस कारण जान-माल समेत क ई गरीब परिवारों का आशियाना भी उजड़ गया है. मिली जानकारी के अनुसार बेवा धनबाद की विधवा फिरोजा बीबी भी इस बारिश की शिकार हुई है. जिस कारण उनके पूरे परिवार के उपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. गरीब महिला रिश्तादारों के यहां किसी तरह सर छुपा रही है.
इसके अलावा नारायणपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में राघवेंद्र मुमरू, जोशेफ मुमरू समेत एक अन्य का घर भी बारिश का शिकार हो गया. साथ ही मिट्टी का घर धंस जाने से जान-माल का भी नुकसान हुआ है. पीड़ित लोगों ने नुकासान को लेकर मुआवजा की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement