20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22वें दिन भी मांग पर अड़े रहे नपकर्मी

साहिबगंज : झारखंड लोकल बॉडिज इंप्लाइज फेडरेशन के बैनर तले नगर पर्षद कर्मचारियों ने सात सूत्री मांग के समर्थन में 22वें दिन शुक्रवार को भी सामूहिक हड़ताल पर डटे रहे. नप के दर्जनों कर्मचारी नप कार्यालय पहुंचे और धरना पर बैठ गये. इस दौरान कर्मियों ने झारखंड सरकार व नगर विकास विभाग के विरोधी नारे […]

साहिबगंज : झारखंड लोकल बॉडिज इंप्लाइज फेडरेशन के बैनर तले नगर पर्षद कर्मचारियों ने सात सूत्री मांग के समर्थन में 22वें दिन शुक्रवार को भी सामूहिक हड़ताल पर डटे रहे. नप के दर्जनों कर्मचारी नप कार्यालय पहुंचे और धरना पर बैठ गये. इस दौरान कर्मियों ने झारखंड सरकार व नगर विकास विभाग के विरोधी नारे लगाये.
प्रदेश महामंत्री अनूप लाल हरि ने कहा कि पिछले साल 18 दिनों तक कर्मियों ने हड़ताल किया था. इस दौरान चार मांगों पर सहमति बनी थी. लेकिन नगर विकास विभाग की कमेटी व राज्य महासंघ कमेटी ने इस समझौता पर ध्यान नहीं दिया. इस कारण पूरे प्रदेश के नप कर्मी आज से सामूहिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. वही नप कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से चौक चौराहों पर कूड़ा जमा हो गया है.
इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष भरत यादव, शशिभूषण सहानी, विमल किस्कू, राजनारायण, अमर वर्मा, दिलीप यादव, संतोष यादव, अमित कुमार, संतोष मोदी, सुनील कुमार पासवान, दिलीप राम, लक्ष्मी कुशवाहा, सचिव शिव हरि, मदन प्रसाद, मंगल हरि, दीपक हरि, पंचू हरि, अनिल हरि, राजकुमार सिंह, मंजर अंसारी, सुमित्र मेहतरानी, मरछिया मेहतरानी आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें