13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाल बाजार का व्यवसाय चौपट हर रोज 10 लाख का नुकसान

नाला निर्माण की धीमी रफ्तार से व्यापार पर ब्रेक बेतिया : बारिश के दिनों में जलभराव की समस्या से जूझने वाले लाल बाजार में जब सड़क और नाला बनाने का कार्य शुरू हुआ, तो शहर के इस पॉश इलाके के व्यवसासियों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा. लगा कि अब अपना लाल बाजार चमक जायेगा. […]

नाला निर्माण की धीमी रफ्तार से व्यापार पर ब्रेक
बेतिया : बारिश के दिनों में जलभराव की समस्या से जूझने वाले लाल बाजार में जब सड़क और नाला बनाने का कार्य शुरू हुआ, तो शहर के इस पॉश इलाके के व्यवसासियों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा. लगा कि अब अपना लाल बाजार चमक जायेगा. लेकिन, इनकी खुशियों पर निर्माण की धीमी गति भारी पड़ गयी. डेढ़ माह बीतने के बाद भी सड़क तो दूर नाला निर्माण का आधा काम भी पूरा नहीं हो सका. नतीजा नाले का पानी सड़क पर बह रहा है. दरुगध इतना ही वहां से खरीदारों ने अपना मुंह मोड़ लिया है. निर्माण की इस धीमी रफ्तार ने लाल बाजार के व्यवसाय पर ब्रेक लगा दिया है.
यही रही स्पीड तो चार माह और लगेंगे
लाल बाजार में जिस स्पीड ने नाला और सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. यही रफ्तार रही तो अनुमान के मुताबिक करीब चार माह औरलगेंगे. इससे व्यवसायियों की परेशानी बढ़ेगी.
हर रोज 10 लाख का नुकसान
लाल बाजार के व्यापारियों की माने तो उन्हें इससे हर रोज 10 लाख का नुकसान सहना पड़ रहा है. बावजूद इसके निर्माण कार्य में तेजी नहीं लायी जा रही है.
बेतिया : नगर परिषद् में वर्षो से जिम्मेदार पदों पर आसीन अनुबंध पर बहाल कर्मियों को नप इओ ने हटा दिया है. इनके पदों की जिम्मेदारी स्थायी कर्मचारियों को दे गयी है. इसके तहत नप के प्रधान सहायक पद से अनुबंध कर्मी संजीव कुमार को हटा वरीय कर संग्राहक अभय कुमार को प्रधान सहायक बनाया गया है.
अभय कुमार को इस पद के साथ विधि लिपिक व विपत्र लिपिक का भी कार्य करेंगे. इसके साथ विपत्रों की जांच की जिम्मेदारी भी इन्हें ही सौंपी गयी है. वही योजना सहायक पद से अनुबंध कर्मी युवराज बहादुर सिंह को हटा कर नप के अमीन मो. मोज्जमिल को बनाया गया है.
नप इओ अखिलेश्वर प्रसाद वर्मा ने नगर विकास सह आवास विभाग के नियमों का हवाला देते हुए यह कार्रवाई की है. वर्तमान में प्रधान सहायक के पद प्रतिनियुक्त अभय कुमार पर ऑडिट के दौरान कई गड़बड़ी भी पकड़ी गयी थी. ऑडिटर ने विभागीय कार्रवाई के लिए भी लिखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें