नयी दिल्ली : 21 जुलाई से शुरू हुए लोकसभा के मानसून सत्र में एक दिन भी ठीक से लोकसभा नहीं चल पाया है. आज कार्यवाही शुरू होते ही सबसे पहले बोलते हुए संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि क्या लोकसभा लाचार है. उन्होंने लोकसभा में हंगामे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए.
कांग्रेस लगातार ललित मोदी प्रकरण में सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे के इस्तीफे की मांग कर रही है. हंगामे के कारण एक दिन भी लोकसभा ठीक से चल नहीं पाया है. लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि प्लेकार्ड नहीं दिखायें. उन्होंने कांग्रेस के सांसदों को झड़प लगायी और कार्यवाही चलने देने के लिए कहा.
उन्होंने कहा कि जो भी मामला हो बहस करें लेकिन कार्यवाही बाधित ना करें. दूसरी ओर राज्यसभा में भी आलम यही है. शुरू से ही विपक्ष राज्यसभा भी ठीक ढंग से चलने नहीं दिया है. साथ ही विपक्ष आज राज्यसभा में भी हंगामा मचा रहे हैं. राज्यसभा की कार्यवाही 1 बजे तक स्थगित कर दी गयी.